About
अष्टक वर्ग ज्योतिष हम ज्योतिष सीखें, उससे भी पहले एक मूल सवाल यह होना चाहिए कि हम आखिर ज्योतिष सीखें ही क्यों? आखिर क्या कारण है कि ज्योतिष को भी हमें अपने जीवन का एक हिस्सा बनाना चाहिए? और, क्यों हम इसे सीखने के लिए पैसे खर्च करें? इसका जवाब कई तरीके से दिया जा सकता है । लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैं ज्योतिष का प्रशंसक हूं और ज्योतिष के माध्यम से मुझे अपने जीवन के जटिल सवालों के उत्तर तो मिले ही, साथ ही मुझे अपने जीवन की सच्चाई को स्वीकार करने का हजारों साल पुराना नुस्खा भी मिला । दरअसल ज्योतिष तो काल ज्ञान की विधा का एक गणितीय तरीका है । जब हम अपने जीवन को गणित के रुप में देखते हैं तो पूरे जीवन को समझने में एक मिनट भी नहीं लगता है कि भूतकाल में जो हुआ, वह क्यों हुआ और आगे भविष्य में क्या होने वाला है । गणित तो गणित है और अगर जन्म डिटेल सही हैं तो फिर गणना करने के बाद जो भी विश्लेषण किया जाता है वह भी सटीक ही बैठता है । तो ज्योतिष के लिए हम दूसरों पर क्यों निर्भर रहें, जब मात्र 10 दिन के अभ्यास के बाद हम इन गणनाओं को सीख सकते हैं तो क्यों न सीखा जाए । रही बात विश्लेषण की, तो समय के साथ, आपकी विश्लेषण की क्षमता भी बढ़ती रहती है । तब एक समय ऐसा भी आता है जब आप केवल जन्म कुंडली देखकर भी किसी व्यक्ति के प्रश्न का उत्तर बता सकेंगे । हालांकि इसमें समय लगता है लेकिन समय के साथ ज्योतिष एक कठिन विद्या नहीं रह जाती है । मेरा अनुभव है कि ज्योतिष की यह विधा, समय के साथ रोचक होती जाती है । निखिल ज्योति वेबसाइट पर इसके लिए एक ग्रुप भी बनाया गया है । समय आने पर हम लोग इस ग्रुप में अष्टक वर्ग से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी अवश्य किया करेंगे । सिस्टम तो बना ही दिया है, अब ये तो आप लोगों पर निर्भर करता है कि आप इस मौके का कितना फायदा उठा पाते हैं । तो, अगर आप अष्टक वर्ग ज्योतिष सीखना चाहते हैं तो प्रत्येक सप्ताह मात्र 1 या 2 दिन का सेशन और कुल 10 सेशन में ज्योतिष की अष्टक वर्ग विधा पर आधारभूत गणनाओं पर महारत हासिल करने का ये एक बेहतर अवसर है । अस्तु । राजीव शर्मा
You can also join this program via the mobile app. Go to the app
Instructors
Price
Group Discussion
This program is connected to a group. You’ll be added once you join the program.