top of page

अष्टक वर्ग + वैदिक ज्योतिष कोर्स

  • 8 स्टेप
कार्यक्रम पूरा करके प्रमाण पत्र प्राप्त करें।
सभी स्टेप को पूरा करने वाले हर एक व्यक्ति को एक बैज मिलेगा।

विवरण

हम ज्योतिष सीखें, उससे भी पहले एक मूल सवाल यह होना चाहिए कि हम आखिर ज्योतिष सीखें ही क्यों? आखिर क्या कारण है कि ज्योतिष को भी हमें अपने जीवन का एक हिस्सा बनाना चाहिए? और, क्यों हम इसे सीखने के लिए पैसे खर्च करें? पिछले कुछ महीनों में हमारे बहुत से भाई - बहनों ने अष्टक वर्ग ज्योतिष सीखा है और अपने जीवन में उसका सफलता पूर्वक प्रयोग कर भी रहे हैं । ज्योतिष एक प्राच्य विद्या है और ये मूल रूप से काल ज्ञान की विधा है । जब आप हमसे कुंडली का विश्लेषण करवा भी लेते हैं तब भी आपकी ओनरशिप इस विद्या पर नहीं आ सकती है । कुछ मूल तथ्यों को सीखना सच में आवश्यक होता है । बिना इसके इस विद्या पर अधिकार संभव नहीं है । हालांकि मैंने ये भी महसूस किया है कि इतनी उच्च कोटि की विद्या को सीखने के लिए जो दक्षिणा निर्धारित की गयी है, वह बहुत ही कम है, लेकिन उसको भी चुकाने में अपने बहुत से भाई - बहन असमर्थ हैं । हालांकि ये दक्षिणा इस विद्या के लिए नहीं है और कोई भी दक्षिणा आपको विद्या नहीं सिखा सकती है । ये तो समय का मूल्य है उस व्यक्ति के लिए, जो आपको अपने बहुमूल्य समय में से निकालकर आपको देता है । सभी तर्क अपने स्थान पर सही हैं लेकिन धन का अभाव अपने स्थान पर है । उसको भी देखना पड़ेगा । इसलिए मैंने एक प्रयास और प्रारंभ किया है । जो भी भाई - बहन ज्योतिष सीखना चाहें तो वह प्रत्येक सेशन के हिसाब से फीस चुका सकते हैं । मैं प्रयास करुंगा कि एक - एक सेशन में आपको अधिकतम जानकारी मिल सके ताकि कम से कम सेशन में ही आप ज्योतिष विद्या को सीख सकें । अगर आप पेमेंट गेटवे के माध्यम से शुल्क चुकाने में असुविधा महसूस कर सकते हैं तो आप अपने गूगल पे या फोन पे के माध्यम से 8979480617 पर प्रति सेशन ₹200 का शुल्क चुकाकर अपने लिए सेशन आरक्षित कर सकते हैं । यही काम इस लिंक के माध्यम से भी किया जा सकता है - https://rzp.io/i/1i2GTYZ2 इस बार मैंने वैदिक ज्योतिष के तथ्यों को भी इसमें जोड़ दिया है तो जो लोग ज्योतिष को संपूर्ण तरीके से सीखना चाहेंगे तो इस बार उनके लिए वह भी संभव हो सकेगा । अस्तु ।

आप मोबाइल ऐप के माध्यम से भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। ऐप पर जाएं

प्रशिक्षक

मूल्य

₹2,999.00

समूह चर्चा

यह कार्यक्रम एक समूह से जुड़ा है। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आपको जोड़ा जाएगा।

Nikhil Jyoti

Nikhil Jyoti

निजी35 सदस्य

साझा करें

bottom of page