अंक विद्या - भाग ४
- Rajeev Sharma
- Nov 29, 2020
- 5 min read
Updated: Aug 7
मूलांक - जन्म तारीख से भविष्य निर्धारण
आप सबने दीपावली पर्व अच्छे से मनाया होगा और सदगुरुदेव प्रदत्त उन प्रयोगों को किया ही होगा जो ब्लॉग अथवा गुरुधाम अथवा पत्रिका के माध्यम से हमको प्राप्त होते हैं । आशा करता हूं कि आपको उन सभी प्रयोगों में सफलता मिले ही ।
आपमें से बहुत से भाइयों ने पंद्रह का यंत्र अपने घर के मुख्य द्वार पर बनाया है और साथ ही इन यंत्रों को भोजपत्र पर भी तैयार किया है । मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि इन सबने सदगुरुदेव के दिये हुये ज्ञान के महत्व को समझा है ।
हालांकि जो लोग किसी वजह से पंद्रह का यंत्र नहीं बना पाये हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है । आपने अंक विद्या के भाग 2 वाली पोस्ट में पढ़ा ही होगा कि सोने की कलम से केसर द्वारा कागज पर यह यंत्र अंकित कर फ्रेम में मढ़वाकर पूजा स्थान में रख दिया जाए तो, उसके जीवन में किसी प्रकार का कोई अभाव नहीं रहता । इस दीपावली पर भी हमने स्वर्ण कलम से कई यंत्र तैयार किये थे और आवश्यकतानुसार उनको गुरुभाइयों को दिया भी था ।

(पंद्रह का यंत्र)
अगर आप चाहते हैं कि आप भी अपने घर में स्वर्ण कलम से अंकित पंद्रह का यंत्र अपने पूजन स्थान में स्थापित करें तो आप हमें फोन# 8979480617 पर अपना पता भेज सकते हैं । शुभ मुहुर्त में पंद्रह का यंत्र तैयार करके हम आपको कूरियर से भेज देंगे । यंत्र को चूंकि कागज पर ही बनाना है इसलिए यंत्र निःशुल्क है । लेकिन आपको कूरियर का खर्च अवश्य देना चाहिए । कूरियर का खर्च मात्र रु १०० रखा गया है । आप Google Pay अथवा Phone Pe के माध्यम से #8979480617 पर कूरियर का पेमेंट कर सकते हैं ।
हालांकि जो गुरुभाई रु १०० का कूरियर का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं लेकिन अपने जीवन से अभावों को दूर करना चाहते हैं, उनको भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । उनका खर्च सदगुरुदेव की कृपा से हम ही वहन करेंगे ।
आज अंक विद्या के अगले भाग में आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण लेकिन आसान सी युक्ति बताने का प्रयास किया जा रहा है । अक्सर हम लोगों को एक विचित्र से प्रश्न से जूझना पड़ता ही है कि बहुत से लोग होते हैं जो आपकी बात आसानी से समझ जाते हैं, आपसे प्रेम करते हैं, आपके साथ व्यापार करने में रुचि रखते हैं, आपके प्रति वफादार होते हैं जबकि, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपकी बात को समझने का प्रयास ही नहीं करते हैं अथवा हमेशा आलोचना ही करते रहते हैं और, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको आप अपनी जिंदगी में लाना चाहते हैं पर बहुत प्रयासों के बाद भी ऐसा संभव नहीं हो पाता ।
अब इस तरह की परिस्थिति व्यापार में भी हो सकती है, घर-परिवार में भी हो सकती है, मित्रगणों में भी हो सकती है और प्रेम संबंधों को लेकर भी । परिस्थिति चाहे जो भी हो, ज्योतिष में उस प्रश्न का समाधान अवश्य मिल जाता है । सदगुरुदेव ने बहुत से गूढ़ रहस्यों को बहुत आसानी से समझाया था । इससे आपको अपने व्यापार में सहयोगी चुनने में आसानी होगी, अपने मित्र गणों का चुनाव करने में आसानी होगी या व्यावहारिक संबंधों में भी आपको यह तय करने में आसानी होगी कि इन संबंधों में आप कितनी ऊर्जा और समय लगाना चाहेंगे ।


