छर्रा (अलीगढ़) यज्ञ महोत्सव 2025
Thu, Oct 30
|Chharra Rafatpur
सदगुरुदेव महाराज की आज्ञा और प्रेरणा से छर्रा (अलीगढ़) क्षेत्र में इस महान यज्ञ का आयोजन हो रहा है । ये बहुत ही दुर्लभ संयोग है कि किसी एक ही स्थान पर पुनः इस देव दुर्लभ यज्ञ महोत्सव का आयोजन होगा । मैं अपने हृदय की गहराइयों से आपको आमंत्रण दे रहा हूं, इसमें भाग लें और महान पुण्य के अधिकारी बनें ।


Time & Location
Oct 30, 2025, 6:00 AM – Oct 31, 2025, 11:00 AM
Chharra Rafatpur, Chharra, Chharra Rafatpur, Uttar Pradesh 202130, India
About the event
गुरु मंत्र, माता बगलामुखी और माता महाकाली आधारित यह यज्ञ हमारे आध्यात्मिक जीवन को ऊंचाइयों की तरफ ले जाने में सक्षम है । भौतिक जीवन की समस्याओं के लिए भी इस प्रकार के यज्ञ वरदान ही साबित होते हैं । कारण यही है कि यह एक सामूहिक आयोजन है और मात्र 30 घंटों में ही आप इतना साधनात्मक ओज अपने आप में समाहित कर सकेंगे जितना एक पूरे वर्ष में भी संभव नहीं हो पाता है ।
यज्ञ में मूल रूप से गुरु मंत्र से ही आहुति दी जाएंगी । हालांकि मूल गुरु मंत्र के अतिरिक्त भी सदगुरुदेव प्रदत्त विभिन्न बीज मंत्रों के साथ गुरु मंत्र से आहुति दी जाएंगी, इनमें मुख्य रुप से क्रीं, क्लीं, ह्रीं बीज युक्त गुरु मंत्र से आहुतियां देना सुनिश्चित किया गया है । प्रयास यही रहेगा कि प्रत्येक मंत्र को कम से कम 2 से 3 घंटे का समय मिल सके ।
इसके अलावा…
