Groups Feed
अष्टक वर्ग - सेशन 2 (अक्टूबर 15, 2023)
आप सबने पिछले रविवार को संपन्न हुये सेशन में देखा था कि पहले भावों का हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण स्थान है । अगर हम ग्रहों का अपने जीवन से संबंध समझना चाहते हैं तो पहले हमें कुंडली के भावों का अध्ययन करना ही होगा । बिना इसके आप ग्रहों की स्थिति का अध्ययन नहीं कर सकेंगे । एक सफल ज्योतिषी इस बात का ध्यान रखता है कि जब वह जातक की कुंडली का विवेचन करे तो भावों को भी ध्यान में अवश्य रखे ।
जन्म कुंडली का तीसरा भाव
तीसरा भाव व्यक्ति के पराक्रम, पौरुष तथा सुदृढ़ता का है ।
इससे यह देखा जाता है कि इस व्यक्ति में कितनी जीवट शक्ति है या यह जीवन में संघर्षों का सामना कर पाएगा या नहीं ।
कुंडली का द्वितीय भाव
यह भाव व्यक्ति के बैंक बेलेंस से या उपार्जित संपत्ति से संबंधित है ।
इसी भाव से व्यक्ति के स्टेटस को जाना जाता है ।
आशा है कि आप सबने Session 1 के प्रेजेंटेशन का अध्ययन किया होगा । प्रथम तीन भाव के बारे में उसमें विस्तार से बताया गया है । हालांकि इन तीन भावों पर अभी हम चर्चा करते रहेंगे ताकि भावों को लेकर आपके मानस में स्पष्टता बन सके कि आखिर किस भाव से हम क्या जानने की कोशिश कर सकते हैं ।
जन्म कुंडली का प्रथम भाव
जातक का रुप, रंग, कद, काठी किस प्रकार की होगी ।
अष्टक वर्ग - Session 1 (October 8, 2023)
Watch on YouTube
सदगुरुदेव महाराज के आशीर्वाद और उनकी प्रेरणा से अष्टक वर्ग ज्योतिष पर शुरुआत से सेशन हो रहे हैं । अगर आप ज्योतिष की इस विधा को सीखने के इच्छुक हैं तो आप यहां ग्रुप ज्वॉइन कर लें ताकि समय - समय पर होने वाले सेशन और महत्वपूर्ण तथ्यों से आपका परिचय हो सके ।
मेरे सभी प्रिय भाई - बहन
रविवार दिनांक अक्टूबर 8, 2023 को अष्टक वर्ग पर पहला सेशन हुआ । इसके प्रेजेंटेशन की फाइल यहां पर अपलोड की जा रही है ताकि आप इस पहले सेशन को और भी बेहतर तरीके से सीख सकते हैं । आप सबकी सुविधा के लिए अष्टक वर्ग के ग्रुप को निखिल ज्योति वेबसाइट के Menu में ही जोड़ दिया गया है ताकि आप सीधे ही ग्रुप तक पहुंच सकें ।