
Ashtak Varg Learning Group
अष्टक वर्ग - सेशन 2 (अक्टूबर 15, 2023)
आप सबने पिछले रविवार को संपन्न हुये सेशन में देखा था कि पहले भावों का हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण स्थान है । अगर हम ग्रहों का अपने जीवन से संबंध समझना चाहते हैं तो पहले हमें कुंडली के भावों का अध्ययन करना ही होगा । बिना इसके आप ग्रहों की स्थिति का अध्ययन नहीं कर सकेंगे । एक सफल ज्योतिषी इस बात का ध्यान रखता है कि जब वह जातक की कुंडली का विवेचन करे तो भावों को भी ध्यान में अवश्य रखे ।
जन्म कुंडली का तीसरा भाव
तीसरा भाव व्यक्ति के पराक्रम, पौरुष तथा सुदृढ़ता का है ।
इससे यह देखा जाता है कि इस व्यक्ति में कितनी जीवट शक्ति है या यह जीवन में संघर्षों का सामना कर पाएगा या नहीं ।
कुंडली का द्वितीय भाव
यह भाव व्यक्ति के बैंक बेलेंस से या उपार्जित संपत्ति से संबंधित है ।
इसी भाव से व्यक्ति के स्टेटस को जाना जाता है ।