सदगुरु कृपा विशेषांक - यज्ञ महोत्सव (छर्रा, अलीगढ़)
यज्ञ में मूल रूप से गुरु मंत्र से ही आहुति दी जाएंगी । हालांकि मूल गुरु मंत्र के अतिरिक्त भी सदगुरुदेव प्रदत्त विभिन्न बीज मंत्रों के ...
Thoughts. Experiences. Inspiration.
इस ब्लॉग की शुरुआत वर्ष 2019 में की गयी थी और, ये श्रद्धांजलि है उन वरिष्ठ गुरुभाईयों के लिए जिन्होंने सदगुरुदेव महाराज परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी के ज्ञान को निःस्वार्थ हम सब के समक्ष रखा और क्रिया रुप में करके दिखाया भी । एक साधक की यात्रा मंत्र जप से शुरु होकर मंत्र सृष्टा तक पहुंचकर पूरी होती है और इस रास्ते में चलकर बहुत कुछ सीखने और प्राप्त करने को भी मिलता है । प्राप्त करने की ये क्रिया भले ही आध्यात्मिक जगत में होती है लेकिन इससे हमारे भौतिक जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन होते ही हैं ।
ब्लॉग पर प्रकाशित सभी लेखों से पाठकों का सहमत होना जरुरी नहीं है लेकिन ये सभी लेख अनुभवगम्य हैं और परीक्षा की कसौटी पर खरे भी उतरते हैं ।
साधना जगत क्रिया और अनुभव दोनों का विषय है लेकिन इसके मूल में गुरु के प्रति समर्पण और मंत्र के प्रति विश्वास बहुत आवश्यक हैं । मुझे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास भी है कि इन लेखों के माध्यम से आप उस चिंतन को स्पष्ट कर सकेंगे जो इस मार्ग पर चलने के लिए बहुत आवश्यक है ।
अस्तु ।
राजीव शर्मा
अपने गुरु की चरण रज का एक कण