समस्या निवारण - व्यक्तिगत सेशन
जीवन में तनाव, डिप्रेशन, निराशा का मुकाबला करें और एक सकारात्मक ऊर्जा 3 सेशन में हासिल करें ।
सेवा का विवरण
Find your happiness, again! अवसाद से मुक्ति: एक नई रोशनी की ओर जीवन में समस्याएँ कभी भी, किसी भी रूप में आ सकती हैं। हम सब अपने-अपने स्तर पर उनसे बाहर निकलने का प्रयास भी करते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा समय आता है जब हमारे प्रयास नाकाफी साबित होते हैं, और जीवन धीरे-धीरे बिखरने लगता है। इस स्थिति में तनाव और अवसाद हमारे मन-मस्तिष्क पर हावी हो जाते हैं, जिससे पूरा जीवन अंधकारमय प्रतीत होने लगता है। यदि आप अपने जीवन में किसी भी प्रकार के अवसाद (डिप्रेशन) या मानसिक उलझन से गुजर रहे हैं और चाहते हैं कि कोई आपका मार्गदर्शन करे, तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम ज्योतिष, आध्यात्म और काउंसलिंग के व्यावहारिक तरीकों का प्रयोग करके आपकी सहायता कर सकते हैं, ताकि आप अपनी स्थिति को बेहतर ढंग से समझ सकें और उससे बाहर निकलने का मार्ग खोज सकें। आशा: जीवन का सबसे बड़ा संबल उम्मीद बहुत बड़ी चीज़ होती है—और उससे भी बड़ी चीज़ यह होती है कि जब हम जीवन के सबसे अंधकारमय दौर से गुजर रहे हों, तब कोई हमारा हाथ पकड़ने को तैयार हो। "निखिल ज्योति" पर लेखों की एक पूरी श्रृंखला उपलब्ध है, जो इस कठिन समय में आपकी सहायता कर सकती है। लेकिन कई बार केवल पढ़कर ही समाधान नहीं मिलता। हमें तब एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है जो अपनी सकारात्मक ऊर्जा से हमें सहारा दे, जैसे कि एक माँ अपने बच्चे को धूप से बचा लेती है। गुरु सत्ता और उनकी कृपा जीवन में जब सब रास्ते बंद हो जाएँ, तब एक ही मार्ग शेष रहता है—गुरु सत्ता और उनके सेवकों का हाथ थाम लेना। यह हाथ पकड़कर हम अपने जीवन के अंधकारमय पक्ष से बाहर निकल सकते हैं, रोशनी की ओर बढ़ सकते हैं। अतः, यदि आप सहायता चाहते हैं, तो संकोच न करें। कोई न कोई मार्ग अवश्य निकलेगा। सदगुरुदेव महाराज आपका कल्याण करें। 🌹🌿
रद्द करने की नीति
To cancel or reschedule, please contact us 24 hours in advance.
संपर्क विवरण
Chakia, Chandauli, Uttar Pradesh, India
8979480617
admin@nikhiljyoti.in