यंत्र विशेषांकः तंत्र कर्म सिद्धि मंडल पूजन विधान
- Rajeev Sharma
- Mar 29
- 9 min read
Updated: Aug 5
गुरु सायुज्य तंत्र कर्म सिद्धि मंडल पूजन विधान
अब तक हमने गुरु सायुज्य तंत्र कर्म सिद्धि मंडल महायंत्र पर कई प्रक्रियाओं को संपन्न करना सीखा है । ये बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रियायें हैं और बिना इनके महाशांति विधान की साधना में सफलता प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल तो रहता ही है । इसीलिए इन प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा हो रही है । इनको गुरु का आशीर्वाद और वरिष्ठ गुरुभाईयों का स्नेह ही समझें जो हमें हमारे वरिष्ठ गुरुभाईयों से प्राप्त हुआ है, तो इस परंपरा को हम और आप मिलकर ही आगे बढ़ायेंगे :-)

इसी क्रम में आज हम इस तंत्र कर्म सिद्धि मंडल पूजन विधान को कैसे संपन्न करना है, उस पर चर्चा करेंगे । आप सोच रहे होंगे कि अब तक जितनी भी प्रक्रियायें हमने इस यंत्र पर करनी सीखी हैं, वो सब क्या पूजन के अंतर्गत नहीं आती हैं? तो, इसका जवाब है - नहीं ।