यंत्र विशेषांकः भैरव स्थापन विशेषांक
- Rajeev Sharma
- Feb 26
- 7 min read
Updated: Aug 5
गुरु सायुज्य तंत्र कर्म सिद्धि मंडल
पिछले लेख में हमने कुछ दुर्लभ एवं महत्वपूर्ण क्रियाओं को संपन्न करना सीखा था । आज हम गुरु सायुज्य तंत्र कर्म सिद्धि मंडल पर उत्थापन न्यास, भैरव स्थापन एवं भैरव उत्थापन की क्रिया के बारे में सीखेंगे ।
उत्थापन न्यास
किसी भी साधना में उत्थापन न्यास एक महत्वपूर्ण क्रिया होती है जिसके द्वारा शक्ति को शरीर के विभिन्न अंगों में समाहित किया जाता है । इस क्रिया में मातृका और उसकी कलाओं के साथ शक्ति का योग कर उस शक्ति का स्वयं के साथ एकात्म स्थापित किया जाता है । वरिष्ठ गुरुभाईयों ने स्पष्ट कहा था कि इस क्रिया के संपन्न करने के बाद साधक, साध्य और सिद्धि में कोई भेद नहीं रह जाता है ।