top of page

Reishi Gano Tea 

Brand: DXN

Weight: 250g

 

मुझे इस चाय का प्रयोग करते हुये लगभग 12 वर्ष हो चुके हैं और क्वालिटी के पैमाने पर यह चाय हमेशा खरी उतरी है । दरअसल, पेट की समस्याओं में इस चाय का कोई जवाब नहीं है । अगर आप पेट की गैस से परेशान रहते हैं और खाना ठीक से नहीं पचता है तो इस चाय के नियमित सेवन से आप पेट से जुड़ी परेशानियों को कम कर सकते हैं । 

 

चाय को बनाने का तरीका

 

इस चाय को बनाना बहुत ही आसान है । लगभग 1 लीटर पानी उबाल लें । जब पानी उबल जाए तब बर्तन को ढ़क दीजिए और गैस बंद कर दीजिए । अब इस उबले हुए पानी में एक छोटी चम्मच चाय की पत्ती ड़ाल दीजिए । इस चाय को खुद से ही तैयार होने दीजिए । 5 - 6 मिनट में चाय घुल जाती है और पीने के लिए तैयार हो जाती है । अब इसे छान लीजिए और आराम से पीते रहिए । 

 

अगर इस चाय को और टेस्टी करना चाहते हैं तो जब पानी उबाल रहे हों तभी थोड़ी सी चीनी भी ड़ाल सकते हैं । और भी टेस्टी करना चाहते हैं तो इसमें (छानी हुयी चाय में) नीबू और काला नमक भी ड़ाल सकते हैं । इससे यह लेमन टी जैसी बन जाएगी और बहुत स्वादिष्ट लगती है । 

 

वैसे तो 1 लीटर चाय एक व्यक्ति के लिए पर्याप्त है पर आपने देखा होगा कि लोग चाय कप के हिसाब से पीते हैं । जैसे 1 कप, बहुत हुआ तो 2 कप पी ली ।

 

अब 1 लीटर चाय कौन पीता है?

 

इस चाय की खास बात यही है कि इसमें पानी 1 लीटर और चाय मात्र 1 छोटी सी चम्मच रहती है । थोड़ा सा गौर कीजिए - यहां पानी ज्यादा है और चाय बहुत कम । हम लोग अपने रोजमर्रा के जीवन में पानी बहुत कम प्रयोग करते हैं जिसकी वजह से शरीर में रोग पनपने लगते हैं । पानी की ही कमी की वजह से मांस पेशियों में खिंचाव आने