top of page

सदगुरु कृपा विशेषांक - सहारनपुर (उ.प्र.) यज्ञ महोत्सव

Updated: Aug 5

सदगुरुदेव महाराज परमहंस स्वामी श्री निखिलेश्वरानंद जी के चरणों में मेरा कोटि कोटि प्रणाम 🙏🌹


छर्रा (अलीगढ़) यज्ञ महोत्सव संपन्न हो चुका है । दिव्यता क्या होती है, ये तो केवल सदगुरुदेव महाराज के श्रीचरणों में बैठकर ही अहसास की जा सकती है या फिर सदगुरुदेव महाराज के आशीर्वाद से संपन्न होने वाले इस प्रकार के यज्ञ महोत्सव में ही प्रत्यक्ष महसूस की जा सकती है । जिन भाई - बहनों ने इस यज्ञ में भाग लिया था, उन सबको बहुत - बहुत साधुवाद 🌹


आपमें से अधिकांश लोग उस यज्ञ महोत्सव के फोटो और वीडिओ सोशल मीडिया के माध्यम से देख चुके हैं पर इस ब्लॉग के पाठक पूरे विश्व में मौजूद हैं और इस अदभुत आध्यात्मिक कार्यक्रम के आनंद को आप सबके साथ बांटने में जो आनंद है, वह कहीं और नहीं मिल सकता । सदगुरुदेव महाराज का आशीर्वाद आप सब पर समान रुप से सदैव से मौजूद रहा है और आगे भी ऐसा ही होता रहे, ऐसी ही शुभेच्छा है ।


मैं यज्ञ महोत्सव के फोटो यहां पर शेयर कर रहा हूं, आप सब भी आनंद लीजिए -




(छर्रा यज्ञ महोत्सव, 2023)


सहारनपुर यज्ञ महोत्सव


मेरे जीवन में ऐसा अदभुत और दुर्लभ मौका पहली बार आ रहा है जब एक यज्ञ महोत्सव के आयोजन के मात्र 2 महीने के भीतर ही एक और यज्ञ महोत्सव की भावभूमि न सिर्फ तैयार हो जाए बल्कि सदगुरुदेव महाराज की आज्ञा से यज्ञ महोत्सव ही निर्धारित हो जाए ।

    Want to read more?

    Subscribe to nikhiljyoti.in to keep reading this exclusive post.

    bottom of page