top of page

सदगुरु कृपा विशेषांक - यज्ञ महोत्सव (छर्रा, अलीगढ़)

Updated: Aug 5

छर्रा (अलीगढ़) यज्ञ महोत्सव


जैसा कि आप सबको ज्ञात हो ही चुका है कि आगामी 4 - 5 दिसंबर, 2023 को एक विशाल और भव्य यज्ञ का आयोजन सुनिश्चित हुआ है । यज्ञों की यह श्रृंखला उत्तराखंड से शुरु हुयी थी और अब तक लगभग 6 - 7 यज्ञ संपन्न हो चुके हैं ।


यज्ञ का प्रारंभ 4 दिसंबर की सुबह 5 बजे से होगा और लगातार 24 घंटे तक चलने वाले इस यज्ञ की पूर्णाहुति 5 दिसंबर की प्रातः लगभग 9 - 10 बजे तक हो जाएगी । दरअसल यज्ञ से पहले पूजन कार्यक्रम में 2 घंटे लग जाते हैं तो इतना समय लेकर चलना पड़ता है । भोजन - प्रसाद का वितरण होते - होते आप सांय 4 बजे तक फ्री हो सकते हैं । तो जो गुरु भाई - बहन इस यज्ञ में भाग लेने की इच्छा रखते हैं वह अपना वापसी का कार्यक्रम 6 दिसंबर का ही करें, ऐसा इसलिए है कि जाड़े का समय रहेगा और शाम 5 बजे तक अंधेरा हो जाता है ।


अपने साथ क्या लेकर चलें?


यज्ञ स्थल पर आपके रुकने की पूरी व्यवस्था रहेगी, भोजन प्रसाद, फलाहार इत्यादि की व्यवस्था आयोजकों की तरफ से ही होगी इसलिए उस तरफ चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । हालांकि रास्ते के लिए गरम कपड़े अवश्य रखकर लायें ।

    Want to read more?

    Subscribe to nikhiljyoti.in to keep reading this exclusive post.

    bottom of page