Divine Healing Codes
जीवन में कई बार ऐसा होता है कि हम किसी समस्या से इतना परेशान हो जाते हैं कि कुछ समझ ही नहीं आता है । कुछ भी कर लो, समस्या ठीक ही नहीं होती है । अब समस्या चाहे धन की हो सकती है, कार्य क्षेत्र की हो सकती है या फिर शरीर से जुड़े रोगों की हो सकती है । धन और कार्य क्षेत्र की समस्या के समाधान पर पहले ही कई पोस्ट हो चुकी हैं इसलिए आज बात करते हैं कुछ खास रोगों के त्वरित समाधान की ।
हमेशा की तरह अपना निजी अनुभव ही शेयर करुंगा ताकि उदाहरणों की व्यावहारिकता भी बनी रहे ।
मैं पिछले लगभग 20 - 22 वर्षों से लगातार साधना कर ही रहा हूं । अब तक हजारों साधनायें कर ली होंगी, लाखों मंत्र जप कर लिये होंगे, बहुत सी विद्यायें वरिष्ठ गुरुभाइयों से और बहुत सी सीधे सदगुरुदेव से और बहुत सी विद्यायें आत्मज्ञान के फलस्वरुप प्राप्त हुयी हैं । सबका अपना महत्व है और सभी विद्यायें किसी न किसी समस्या या प्रश्न का निदान करने में काम आयीं ही हैं।
लेकिन दो समस्यायें ऐसी थीं जिनका निदान मैं स्वयं कभी नहीं कर पाया । एक एलर्जी और दूसरा कमर दर्द ।
जितने वर्ष साधना करते हुये बीते हैं, लगभग उतने ही वर्ष मुझे एलर्जी की समस्या में भी मिले हैं । कई बार ये एलर्जी जुकाम की समस्या में बदल जाती है और बहुत - बहुत ज्यादा परेशान हो जाना पड़ता है । मैंने सदगुरुदेव से इस संबंध में प्रार्थना की थी, फलस्वरुप एक ऐसे ज्ञान से सामना हुआ जिसको मैंने पूर्व में पहले भी प्रयोग किया था लेकिन इस बार सब कुछ नवीनतम रुप में सामने आया । और, इस प्रकार से आया कि मुझे एलर्जी जैसी चीज में भी लगभग 95 प्रतिशत तक राहत मिल गयी । कमर दर्द में भी बहुत आराम हुआ ।
दरअसल, अपने एक ग्रुप में वरिष्ठ गुरुभाई मनीष जी ने एक हीलिंग कोड़ का अनुभव शेयर किया; कोड को एक कागज पर लिखकर पौधे पर लगाकर रखा गया था । साथ ही यह भी बताया कि इस कोड के प्रभाव से पौधा मरने से बच गया है । पौधे पर फूल खिला था । स्पष्ट था कि कुछ ऐसा है जिससे न सिर्फ पौधा मरने से बच गया बल्कि उसको जीवन भी मिल गया ।
ये कुछ ऐसा था जिसने मेरे मन मस्तिष्क तक के तार झंकार दिये हों । मनीष भाई ने इन कोड से संबंधित मूल ब्लॉग का भी लिंक मुझे शेयर कर दिया था तो मेरे सामने रोग और उनके समाधान का एक बेहतरीन रास्ता खुल गया था । मैंने इन कोड को स्वयं पर, मित्रों, परिवार में, गुरु भाईयों के साथ ....मतलब जहां तक संभव हो सकता था, प्रयोग किया । सबके रिजल्ट आशानुरूप ही आये ।
इन कोड्स की खास बात यह है कि इनको प्रयोग करने के साथ - साथ ही परिणाम मिलने लग जाते हैं और इनको प्रयोग करना इतना आसान है कि आप चाहें तो -
अपनी उंगली से अपने बाजू या शरीर के किसी हिस्से पर ही अंकित कर लें । कोहनी से लेकर हथेली तक का हिस्सा बहुत बड़ा होता है, मैं तो उसी पर अपनी उंगली से ही कोड को अंकित कर लेता हूं । कई बार एक साथ 2 कोड लिखने की जरुरत पड़ जाती है तो एक तरफ एक कोड और हाथ के दूसरी तरफ दूसरा कोड अपनी उंगली से ही अंकित कर लेता हूं ।
दूसरा तरीका है कि आप किसी कागज की पर्ची बना लें । उस पर कोड लिख लें और अपनी जेब या पर्स में रख लें । रात को सोते समय इस पर्ची को तकिये के नीचे लगाकर सो सकते हैं ।
तीसरा तरीका है कि आप शरीर के प्रभावित हिस्से के ऊपर हवा में ही कोड को प्रयोग करने की भावना के साथ अंकित कर दें । जैसे कि किसी बच्चे को किसी मधुमक्खी ने ड़ंक मार दिया हो तो आप उस हिस्से के ऊपर हवा में अपनी उंगली से संबंधित कोड अंकित कर दें । बच्चा 5 मिनट के अंदर ही दर्द से राहत पा जाएगा ।
तरीका कोई भी हो, मतलब सिर्फ इतना है कि कोड आपके ऊर्जा क्षेत्र में रहना चाहिए ।
और आप चिंता न करें, आप कोड गलत लिख ही नहीं सकते, Archangel Raphael और Divine Mother आपके पास उस क्षण में मौजूद रहेंगे जब आप कोड लिख रहे होंगे ताकि कोड को काम करने के लिए जरुरी ऊर्जा मिल सके ।
मैं यहां पर वह सभी कोड लिख दे रहा हूं जो रेकी की वेबसाइट पर दिये गये हैं । इस वेबसाइट की लिंक दे रहा हूं ताकि जो लोग ऑरिजनल लेख को देखना चाहें और बेहतर तरीके से सीखना चाहें तो ऐसा कर सकते हैं । यहां मैं सिर्फ कुछ खास कोड का हिंदी अनुवाद और अपना अनुभव लिख रहा हूं ।
ध्यान रखियेगा, ये सभी कोड संपूर्ण मनुष्य जाति के इस्तेमाल के लिए फ्री दिये गये हैं, इनका प्रयोग स्वयं के लिए, परिवार के लिए, मित्रों के लिए करें । करें किसी के लिए भी लेकिन इनके प्रयोग के लिए किसी से भी पैसे न लें, अन्यथा ये कोड काम नहीं करेंगे ।
COVID-19 वायरस से बचाव और निवारण के लिए
88 81 643 for inflammation of the lungs (फेंफड़ों में सूजन)
72 64 892 for influenza (इंफ्लुएंजा)
20 53 961 for interstitial lung disease (फेंफड़ों की एक ऐसी बीमारी जिसमें सांस लेने में बहुत तकलीफ होती है और रक्त प्रवाह के माध्यम से ऑक्सीजन प्राप्त करना बहुत कठिन होता है)
33 89 847 to optimize airway function (upper respiratory tract–nose, pharynx, trachea, bronchi) (हमारे श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से जैसे कि नाक, गला, सांस की नली, फेंफड़ों तक जाने वाली नली इत्यादि में सांस लेने में तकलीफ होना)
87 65 423 for respiratory distress (जिन लोगों को अचानक से सांस उखड़ने लग जाती है)
57 49 285 to improve pulmonary function (bronchioles and lung parenchyma) (फेंफड़ों की कार्य शक्ति बढ़ाना)
89364 378 expand lung capacity (फेंफड़ों की क्षमता बढ़ाना)
682 431 905 strengthen lungs (फेंफड़ों का मजबूत करना)
आपके तंत्रिका तंत्र (Nervous System) के लिए
23 74 555 to heal headaches in general (सिर दर्द)
58 33 554 to heal migraine (आधासीसी का दर्द)
95 96 562 ऐसा माइग्रेन या सिरदर्द जो 58 33 554 or 23 74 555 कोड से ठीक नहीं होता है । उदाहरण के लिए जुकाम से या फ्लू से होने वाला सिरदर्द
42 37 346 for eye irritation (आंखों में खुजली जो कि सिरदर्द से जुड़ी हो)
71 81 533 for back pain in general (कमर दर्द)
71 91 334 for lumbago (कमर के निचले हिस्से में दर्द)
कभी - कभी कमर में या पीठ में अचानक से झटका लग जाता है या कमर में मोच आ जाती है या उत्तर भारत की भाषा में कहें तो पीठ में चिक आ जाना । उन सबमें ये दोनों कोड (71 81 533 एवं 71 91 334) बहुत प्रभावी हैं । अभी नवरात्रि के दौरान ही एक समय ऐसा लगा कि जैसे मेरी पीठ की नसों में बुरी तरह से खिंचाव आ गया है । मैं सचेत तो था ही, कोड भी याद था तो उसी वक्त अपनी बांह पर ही 71 81 533 को अपनी ही उंगली से अंकित कर दिया । मेरा इस कोड को अंकित करना था कि पीठ का दर्द जहां का तहां रुक गया । हालांकि मैं पूरे दिन महसूस करता रहा कि पीठ में जहां पर खिंचाव हुआ था, अगर कोड का प्रयोग न किया गया होता तो बहुत संभव था कि उस दिन ठीक से खड़े रहना भी बहुत तकलीफदेह रहने वाला था ।
87 47 838 for problems with the sciatic nerve (साइटिका के दर्द में)
78 78 833 for prolapsed intervertebral disc (कभी - कभी गिरने या चोट लग जाने से रीड़ की हड्डी में बहुत ज्यादा प्रैशर की वजह से स्लिप डिस्क की समस्या हो जाती है)
89 87 438 for a bulging or herniated intervertebral disc (ये भी स्लिप डिस्क ही है)
23 31 443 for chronic pain in general (ऐसा दर्द जो शरीर में लंबे समय से बना हो)
45 46 162 for shingles (वायरस की वजह से कमर, पीठ या छाती पर लाल दाने निकल आना, इनसे पानी भी निकलता है)
78 89 535 for first aid in strokes on the way to definitive treatment at hospital (पक्षाघात के समय प्राथमिक चिकित्स्या देने के लिए, वह भी तब जब मरीज को इलाज के लिए हॉस्पीटल ले जा रहे हैं) ।
54 32 175 for recovery from a stroke (पक्षाघात से रिकवरी के लिए)
88 21 233 for herpes viruses (हर्पीस वायरस से संक्रमण में शरीर पर पानी से भरे दाने निकल सकते हैं)
33 45 634 for cellular damages of any sort (शरीर में किसी भी प्रकार का नुकसान जो कोशिका के स्तर पर होता है)
88 33 421 for hardness of hearing and deafness (सुनने में कमी या बहरेपन की अवस्था में)
87 89 114 for Amyotrophic Lateral Sclerosis (तंत्रिका तंत्र की एक ऐसी बीमारी जिसमें शरीर की मांस पेशियां कमजोर हो जाती हैं और शरीर की कार्य क्षमता प्रभावित हो जाती है)
55 96 183 for cerebral palsy (मस्तिष्क में आयी गड़बड़ी की वजह शरीर की मांस पेशियां कमजोर हो जाती है जिससे बच्चों में चलने फिरने और संतुलन बनाने में दिक्कत होती है)
45 96 151 for multiple sclerosis (एक ऐसी बीमारी जिसमें मनुष्य का स्वयं का रोग प्रतिरोधक तंत्र ही शरीर की तंत्रिकाओं के ऊपर की सुरक्षात्मक परत को खा जाता है । इससे नेत्र दृष्टि कम हो सकती है, दर्द, थकान इत्यादि की शिकायत हो सकती है)
81 23 7961 for Parkinson’s Disease (ज्यादातर वृद्धावस्था में होती है, तंत्रिका तंत्र में आयी गड़बड़ी की वजह से हाथ, सिर इत्यादि हिलते रहते हैं)
29 56 932 for dementia (विक्षिप्त हो जाना, व्यक्ति भूलने लग जाता है, सोचने और विचार करने की शक्ति खत्म हो जाती है)
25 49 563 for Alzheimers dementia (may be used together with 29 56 932) (मस्तिष्क की कोशिकायें नष्ट हो जाती हैं और व्यक्ति की याददाश्त चली जाती है)
07 43 131 for diabetes insipidus (यह समस्या डायबिटीज यानि शुगर से जुड़ी हुयी नहीं है । इस बीमारी में व्यक्ति को बहुत पेशाब आता है, बहुत ज्यादा प्यास लगती है और ऐसा शरीर में आये हॉर्मोन में असामान्यता के कारण होता है)
65 57 142 for neuropathy and nerve damage from all causes (तंत्रिकाओं में हुये नुकसान की वजह से हाथ और पैर कमजोर हो जाते हैं)
34 56 879 for Tinnitus (एक या दोनों कान का बजना, कानों में आवाज सुनाई देना)
72 52 594 to restore grip strength (loss of grip in hands) (हाथों की क्षमता बढ़ाना)
98 72 7458 for trigeminal neuralgia (चेहरे के एक तरफ दर्द का अहसास होना, अक्सर बिजली के झटके लगने जैसा अहसास होता है ये)
11 21 495 for insomnia (अनिद्रा के लिए)
33 72 413 for dyslexia and other learning disorders (ये सीखने से जुड़ी समस्या है, इसमें बच्चे शब्दों या अक्षरों को पहचान नहीं पाते हैं)
40 04 100 for vertigo (you feel as if the room is spinning) (ऐसी समस्या जिसमें ऐसा लगता है जैसे आपके आसपास का वातावरण ही घूम रहा हो)
30 13 103 to ease dizziness (कमजोरी की शिकायत)
23 66 182 973 437 9 for paralysis (पैरालिसिस या लकवा की समस्या में)
22 11 377 to improve memory (याददाश्त बढ़ाने के लिए)
23 22 941 760 9395 for everyday forgetfulness and misplacing things (रोजमर्रा के भुलक्कड़पन के लिए)
मनोवैज्ञानिक समस्याओं के लिए
84 72 723 for addiction (किसी लत के लिए)
78 19 335 for eating disorder (खाने की लत के लिए)
33 49 586 for anxiety due to separation between mother and child; for homesickness (मां और बच्चे के अलगाव की वजह से होने वाली चिंता के लिए)
25 36 397 for the disease of alcohol and its abuses (शराब के नशे से होने वाली बीमारियां)
25 37 536 for painful memories of the past, both conscious and subconscious (PTSD) (भूतकाल की तकलीफदेह यादें)
86 42 789 for children with remarkable behavioral disorders (बच्चों में व्यवहार से संबंधित समस्याओं के लिए)
16 612 485 97895 for severe ADD/ADHD that does not respond to treatment (please follow guidelines in disclaimer and use 86 42 789 FIRST before using this code)
25 36 933 for generalized anxiety disorder (GAD) (उन लोगों के लिए जो मन में हमेशा चिंता करते रहते हैं)
25 39 579 for bipolar disorder, mania (बाइपोलर डिस्आर्डर एक कॉम्प्लेक्स मानसिक बीमारी है, जिसमें रोगी का मन लगातार कई महीनों या हफ्तों तक या तो बहुत उदास रहता है या फिर बहुत ज्यादा उत्साहित रहता है। यह अत्यधिक मूड स्विंग्स का कारण भी बनता है ।)
25 33 698 for victims of domestic violence (घरेलू हिंसा से पीड़ित लोगों के लिए)
29 63 586 for depression in children and adults (बच्चों एवं बड़ो में अवसाद की समस्या के लिए)
25 67 993 to have fun! and a more positive outlook (जीवन में सकारात्मक नजरिये एवं आनंद के लिए)
45 32 246 for confidence (आत्मविश्वास के लिए)
35 42 888 for willpower (इच्छाशक्ति के लिए)
51 86 923 for grounding (किसी विषय के मौलिक तथ्यों या सिद्धांतों का अध्ययन)
45 88 623 for focus (ध्यान केंद्रित करने के लिए)
72 84 555 for panic attacks (घबराने की स्थिति में)
42 58 725 for fear (ड़र के लिए)
66 82 121 for anger (गुस्से के लिए)
76 33 121 for problematic thoughts (समस्याजनक विचारों के लिए)
44 70 831 to enhance a spirit of discovery, adventure and zest for life (जीवन को रोमांच से भरने के लिए)
33 45 10101 for forgiveness (क्षमा के लिए)
13 13 514 for stress relief/relaxation (तनाव से मुक्ति के लिए)
33 96 815 for well-being (बढ़िया हाल-चाल के लिए)
13 31 413 for schizophrenia (एक प्रकार का मानसिक विकार जिसमें हाथ, गर्दन इत्यादि कांपते हैं)
42 84 899 for enhanced ability to be patient (धैर्य की क्षमता बढ़ाने के लिए)
11 21 222 for courage (साहस के लिए)
51 56 931 for those who cut themselves or injure themselves in any way (जो लोग खुद को ही चोट पहुंचाते हैं या काट लेते हैं)
22 33 586 for social outcasts to feel the Love and support of the Divine (सामाजिक रुप से बहिष्कृत लोगों को प्रेम और सहारा देने के लिए)
51 56 321 for those who are overwhelmed and feel ‘everything coming at them at once from all directions’ (जो लोग बहुत भावुक होते हैं और हर चीज को अपनी तरफ आते हुये महसूस करते हैं)
55 16 987 for spiritual protection from bullies (बदमाशों से अपनी आध्यात्मिक सुरक्षा हेतु)
996 187 to ease the energy of cliques and the destructive character assassination shown by females to other females in a social or work setting (सामाजिक या कार्य क्षेत्र में एक महिला से दूसरी महिला को अपनी सुरक्षा हेतु)
56 117 571 for those who bully others to be filled with LOVE instead of the desire to bully others (ऐसे व्यक्तियों को प्रेम से भरने केलिए जो दूसरों को परेशान करते हैं)
11 96 888 for low self-esteem to become healthy self-image (जिन व्यक्तियों में आत्मसम्मान कम होता है, उनके मन में स्वयं के लिए एक स्वस्थ विचार लाने के लिए)
21 346 922 for jealousy (जलन की भावना के लिए)
45 892 456 7478 69925 clears negative emotions (नकारात्मक विचारों को हटाने के लिए)
12 215 987 6412 releases excess energy (अगर किसी वजह से आपके विचारों की तीव्रता अनावश्यक रुप से बढ़ जाती है तो इस कोड के प्रयोग से आप जल्दी ही सामान्य हो जाएंगे)
58 963 8114 to soothe an aching heart (टूटे हुए दिल के लिए)
24 824 9625 to increase motivation (प्रेरणा प्राप्त करने के लिए)
45 826 9994 5789 to enhance creative flow and inspiration (प्रेरणा और रचनात्मकता के लिए)
24 58 972 to improve the symptoms of chronic fatigue (थकान के लिए)
32 485 7852 to prevent and/or release emotional attachment to others’ expressions (दूसरों की अभिव्यक्ति से होने वाले असर को खत्म करने के लिए)
14 72 896 to promote a sense of unity with All That Is (एकात्मकता के भाव के लिए)
11 21 495 for insomnia (अनिद्रा के लिए)
33 72 413 for dyslexia and other learning disorders (शब्दों के उच्चारण करने में या वतर्नी स्पष्ट करने में होने वाली कठिनाई, इसी तरह की दूसरी समस्यायें जिनमें सीखने में समस्या आती है)
25 65 993 for morbid obesity and all its sequelae (मोटापा जिससे भयंकर समस्यायें हो सकती हैं)
99 61 553 to heal all dependence on smoking–tobacco and non-tobacco options (धूम्रपान की आदतों से छुटकारा पाने के लिए)
64 07 991 for nail biting, hair pulling, and other obsessive-compulsive type anxiety behaviors (नाखून काटना, बाल खींचना या इसी तरह की दूसरी चिंता जनक व्यवहार के लिए)
55 65 569 for those who experience anger management issues, and for those who are around them (जिन लोगों को गुस्से पर नियंत्रण करने में दिक्कत होती है)
456 923 8484 79256 to assist with the breaking of bad habits (बुरी आदतों को छोड़ने में मदद के लिए)
116 116 1998 for support with grief and loss (गम और नुकसान में सहारे के लिए)
10 42 7896 to enhance sleep quality (नींद की क्वालिटी बढ़ाने के लिए)
29 37 651 for chronic disorganization and procrastination (बेहद अस्त - व्यस्त और टालमटोल की आदतों के लिए)
53 14 80853 for betrayal and the wounds of betrayal (धोखा खाये हुए लोगों के लिए)
443 792 854 61523 for suicidal thoughts, impulses and ideation (अगर किसी व्यक्ति के मन में बार - बार आत्महत्या के विचार आते हों तो यह कोड कारगर है)
131 294 784 585 for social outcasts to feel love and support from the rest of humanity (सामाजिक रुप से बहिष्कृत लोगों को बाकी मानवता की ओर से प्रेम और सहारे के लिए)
10 22 58 725 49633 for guilt and/or shame (अपरोध बोध या शर्मिंदगी के लिए)
99 61 378 for consolation and comfort to the soul that only Divine Mother can give (ऐसी सांत्वना जो केवल प्रकृति ही मनुष्य को प्रदान कर सकती है)
1323 498 725 to reverse a bad attitude (change negativity to love) (नकारात्मकता को प्रेम में बदलने के लिए)
25 39 561 615 to hope for a better life in all ways and welcome the new (नये जीवन की शुरुआता करने के लिए)
22 33 516 for neurotransmitter imbalance (दिमाग में हुये असंतुलन के लिए)
11 66 518 for hypervigilance associated with PTSD
12 31 511 for dissociation associated with PTSD
10 23 519 for catastrophizing
18 62 398 to be more professional in demeanor and in outlook
29 38 516 for anxiety which is performance-related (प्रदर्शन से जुड़ी हुयी चिंता के लिए)
11 66 767 for anxiety and fear of medical procedures (चिकित्स्या प्रक्रिया से जुड़े हुए ड़र और चिंता के लिए)
89 65 215 for acceptance of What Is your contribution to your life situation, to see this clearly, and for guidance to navigate your way through the situation at hand (जीवन में अपने योगदान के विषय में स्वीकारोक्ति के लिए और वर्तमान में परिस्थितियों से निकलने के लिए मार्गदर्शन के लिए)
99 69 158 for feelings of abandonment (बेसहारा होने की भावना के लिए)
84 72 167 for self-love and self-worth to increase to optimum healthy levels (खुद से प्रेम के लिए, अपने आत्मसम्मान की भावना के लिए)
21 21 653 to KNOW one’s heart’s desires, free of conflicting thoughts and energy (दिल की इच्छाओं को जानने के लिए, उलझन भरे विचार और ऊर्जा से मुक्ति के लिए)
99 25 881 for people to be so full of love and respect for you that nothing can come out but love and respect for you; and for you to be so filled with love and respect for them that nothing can come out of you but love and respect for them (this is for protection from other people’s projections and misinterpretations) (जीवन में प्रेम और सम्मान पाने के लिए)
22 21 568 to lift resentment and to the vibration of peace (क्रोध कम करने और शांति के लिए)
65 62 792 for harmony, forgiveness and resolution after conflict with others (दूसरों से वाद - विवाद के बाद शांति, क्षमा और समाधान के लिए)
23 65 189 to make steps forward when there is hesitance as a habitual response which is ingrained by society; to release from the grip of self-doubt (खुद पर शंका करने से बाहर निकलने के लिए और हिचकिचाहट भरे जीवन से आगे बढ़ने के लिए)
91 582 7139 for addiction to pain medications (दर्द निवारक दवाओं की लत के लिए)
91 278 596 for obsessive thoughts about managing pain (दर्द से निपटने के विचारों के लिए)
92 367 9342 to close pain gate receptors linked to complex regional pain syndrome (दर्द से जुडे उन द्वारों को बंद करने के लिए जो दर्द से जुड़े जटिल नेटवर्क का हिस्सा हैं)
For Extreme Psychological Distress (अत्यधिक तीव्रता के मानसिक तनाव के लिए)
443 792 854 61523 for suicidal thoughts, impulses and ideation (आत्महत्या के विचार, आवेग और ख्यालों के लिए)
55 69 872 for suicidal thinking (ideation) (आत्महत्या की सोच के लिए)
51 56 938 for suicidal plans (आत्महत्या करने के प्लान बनाने के लिए)
51 51 517 for suicide attempt (आत्महत्या के प्रयास के लिए)
82 19 576 for cyber bullying victims (इंटरनेट पर शोषण के शिकार लोगों के लिए)
81 87 591 for those who witness suicide or discover the body (जिसने आत्महत्या देखी हो या शव देखा हो)
88 22 531 for those who are the target of hate because they are ‘different’–for the strength to survive and the will to endure (ऐसे लोग जो सिर्फ इसलिए नफरत का शिकार हो जाते हैं क्योंकि वो बाकियों से अलग हैं)
The last six are new from Divine Mother. They can be given by the loved ones to the one who is suffering–use your body as a surrogate for the codes, or trace the codes on a picture. They can also be used by those who are suffering on themselves to ease the distress. Divine Mother ADORES all of Her children and wants each one to know how MUCH she cares…for them.
आत्महत्या से जुड़े ये आखिरी 6 कोड प्रकृति मां द्वारा दिये गये नये कोड हैं । आप अपने शरीर को माध्यम बनाकर इस कोड़ का प्रयोग अपने (परेशान) प्रियजनों के लिए कर सकते हैं । चाहें तो किसी तस्वीर पर भी इन कोड़ को ट्रेस करके लिख सकते हैं । पीड़ित व्यक्ति स्वयं भी इन कोड़ का प्रयोग कर सकते हैं । प्रकृति मां अपने सभी बच्चों से कितना प्यार करती है, आप कोड़ लिखकर महसूस कर सकते हैं ।
The Head and Neck (सिर और गर्दन के लिए)
13 14 335 for allergies, in general (इसी कोड ने मुझे ऐलर्जी से राहत दी थी)
मेरी ग्रेजुएशन पंतनगर यूनिवर्सिटी से हुयी है । पहले ये उत्तर प्रदेश में ही थी लेकिन बाद में विभाजन हो जाने से उत्तराखंड़ का हिस्सा बन गयी । वैसे तो बहुत खूबसूरत है, हरियाली है लेकिन मैं जब तक वहां रहा, मुझे जुकाम की परेशानी रही ; शुरुआत में राइनाइटिस, फिर एलर्जिक राइनाइटिक और बाद में एलर्जिक अस्थमा तक पहुंच गया । वो तो शुक्र है कि मेरी पढ़ाई वहां पूरी हो गयी थी, नहीं तो वहां रहते - रहते ही अस्थमा का शिकार हो जाना था । खैर, ये तो मुझे कई वर्ष बाद पता चला कि मुझे फूलों के पराग कणों से, घास इत्यादि से एलर्जी है । जब पंतनगर से बाहर आ गया तो मैं खुद ही पूरी तरह स्वस्थ हो गया था । वर्षों बाद यही समस्या मुझे फिर से हुयी - जब मैं अपनी ससुराल गया । मैं बता नहीं सकता कि ससुराल में रहना कितना दुष्कर हो जाता था मेरे लिए । पंतनगर का अनुभव वापस अपनी ससुराल में । खैर, ज्यादा न लिखते हुये बता देता हूं कि ऊपर लिखे कोड 13 14 335 से ही मेरी समस्या का निदान 90 प्रतिशत तक हो गया था । जरुरत के हिसाब से और कोड भी प्रयोग करता था लेकिन मुझे इन कोड की वजह से इस समस्या में बहुत राहत मिली है ।
35 41 553 for toothache (अगर दांत में दर्द की शिकायत हो)
45 64 686 to align and straighten teeth (दांतों को सीधा और एक पंक्ति में लाने के लिए)
88 21 233 for herpes virus lesions (हर्पीज वायरस से व्यक्ति के मुंह पर या अन्य जगहों पर छाले हो जाते हैं)
22 55 732 for sinuses (साइनस की समस्या में ये बहुत प्रभावी है)
33 89 847 to optimize airway function (अगर नाक बंद हो गयी हो तो)
56 23 899 for inflammation of the middle ear (कान में सूजन आ गयी हो तो)
44 88 772 for pharyngitis (sore throat) (गले में खराश हो)
52 18 913 for pharyngitis from post-nasal drip with chronic sinus ailment (साइनस की पुरानी बीमारी के कारण गले में खराश का हो जाना)
80 13 494 for tonsillitis (अगर टॉंसिल फूल गये हों तो)
42 12 993 for gingivitis (मसूडों की समस्या के लिए)
42 66 953 for bleeding gums (मसूडों में खून आने के लिए)
12 66 523 for torticollis (गर्दन में अकड़न आ जाने से गर्दन एक तरफ झुक जाती है)
59 89 123 for thoracic outlet syndrome (गर्दन और पसलियों के बीच की नसों के दब जाने से कंधों और गर्दन में दर्द हो सकता है और उंगलियां शिथिल पड़ सकती हैं)
The Eyes and Vision (नेत्र और दृष्टि के लिए)
77 78 176 for glaucoma, high pressure inside the eye (काला मोतियाबिंद, आंखों के अंदर अत्यधिक तनाव)
77 78 177 for cataract of the lens of the eye (मोतियाबिंद की समस्या)
13 78 887 for stye (गुहेरी - एक ऐसी समस्या जिसमें आंख में फुंसी हो जाती है । इसे कुछ जगह पर बिलनी भी कहते हैं)
44 37 224 for conjunctivitis (आंखें आ जाना, इसमें आंखें गुलाबी हो जाती हैं)
29 37 853 for improvement in vision (दृष्टि में सुधार के लिए)
42 37 346 for eye irritation, especially that which is associated with headache (आंखें खुजलाना, आंखों से पानी आना, आंखों में दिक्कत होना खासतौर से तब जब सिर में दर्द हो)
99 65 491 for poor eyesight and blindness of all causes (कमजोर दृष्टि एवं सभी प्रकार के अंधेपन के लिए)
45 82 531 for ‘pink eye’–conjunctivitis that is severe and recurrent (जब आंखें आ जाएं इस प्रकार कि समस्या गंभीर हो जाए और बार - बार हो जाए)
33 69 878 for eye injury (आंख में चोट आ जाने पर)
24 17 158 for hyperopia (farsightedness) (दूरदृष्टि रोग - दूर का तो साफ दिखाई दे लेकिन पास की चीजें धुंधली दिखाई दें)
76 14 182 for myopia (nearsightedness) (निकट दृष्टि रोग - पास का तो दिखाई दे लेकिन दूर की चीजें धुंधली दिखाई देती हैं)
The Endocrine System (शरीर के अंतःस्त्रावी प्रणाली के लिए)
44 34 131 for diabetes and balancing of the insulin level (शुगर से पीड़ित व्यक्ति के लिए ताकि इंसुलिन का स्तर संतुलित किया जा सके)
44 34 135 for diabetic ulcer/infection of the feet (डायबिटीज की बीमारी में अल्सर की समस्या अथवा पैरों में संक्रमण की अवस्था के लिए)
31 22 778 to lose weight (वजन कम करने के लिए)
25 65 993 for morbid obesity and all its sequelae (भयंकर मोटापा और इसके फलस्वरुप होने वाली आगे की कड़ियां)
86 86 694 for regulation of the thyroid gland (थायरॉइड़ ग्रंथि को ठीक करने के लिए)
67 13 134 to improve adrenal function (एड्रीनल ग्रंथि से निकलने वाले हॉर्मोन जैसे कि एड्रीनेलिन, नॉरएड्रीनेलिन जिनसे कि ह्रदय की गति, रक्तचाप एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य नियंत्रित होते हैं, उनको बेहतर करना)
25 22 36 581 for adrenal insufficiency of long-standing duration (एड्रीनल ग्रंथि से निकलने वाले हॉर्मोन की लंबे समय तक कम उपलब्धता होना)
97 48 784 to increase pituitary function (पीयूष ग्रंथि जिसके माध्यम से शरीर की वृद्धि और यौन विकास होता है, उसके कार्यों में बेहतरी के लिए)
52 81 197 for Graves disease (शरीर के रोग प्रतिरोधक तंत्र की एक ऐसी समस्या जिसमें थायरॉइड हॉर्मोन ज्यादा मात्रा में बनने लगता है जिसकी वजह से आंखें बाहर निकल आती हैं, वजन कम हो जाता है, शरीर का उपापचय बहुत तेज हो जाता है । इस रोग की वजह से ऑस्टिओपोरोसिस, ह्रदय से संबंधित परेशानियां, गर्भ धारण में समस्या और गर्भ के दौरान भी परेशानियां होती हैं)
81 63 957 for hormonal imbalance (हॉर्मोन में असंतुलन के लिए)
15 31 916 for the pre-diabetic, for someone who is at very high risk of developing diabetes, and also for those who experience diabetes in pregnancy (ऐसे लोग जिनको अभी डायबिटीज नहीं है लेकिन डायबिटीज होने का बहुत खतरा है और उनके लिए जिनको गर्भावस्था में डायबिटीज की समस्या अनुभव होती है)
33 56 763 for papillary thyroid cancer (जब रेडियेशन की वजह से थायरॉइड़ में कैंसर हो जाता है)
56 16 921 for low testosterone (टेस्टोस्टीरॉन वह हॉर्मोन होता है जिसकी वजह से पुरुषों में पुरुषत्व के लक्षण उत्पन्न होते हैं जैसे कि शरीर पर बालों का होना, गहरी आवाज, मजबूत मांस पेशी । इस हॉर्मोन की कमी के लिए)
The Heart and the Circulation (दिल और रक्त संचरण के लिए)
11 84 744 for the regulation of blood pressure, to use for high or low pressures equally (रक्तचाप को नियमित करने के लिए, यह कोड़ उच्च और निम्न रक्तचाप में ये बराबर काम आता है)
88 63 292 for high blood pressure (hypertension) (उच्च रक्तचाप के लिए)
98 88 119 for myocardial infarction as first line of treatment on way to hospital (दिल को दौरा पड़ते समय रोगी को हॉस्पीटल ले जाते समय प्राथमिक उपचार के लिए)
11 11 171 for anemia and for healthier blood (अगर शरीर में खून की कमी हो गयी है तब भी और, अगर खून में पोषण की मात्रा बढ़ानी हो तब भी ये उपयोगी है)
33 59 674 for hypertrophic cardiomyopathy (इसमें दिल के बाएं वेंट्रिकल का आकार बड़ा हो जाने के कारण खून की आपूर्ति बाधित हो जाती है। अधिकांश एथलीटों की मौत की वजह बनने वाला हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी दुनिया भर में प्रति 500 व्यक्तियों में से एक की मौत की वजह बनता है।)
40 20 168 for varicose veins (वैरिकोज वेन्स (Varicose veins)एक ऐसी बीमारी होती है, जिसमें पैरों की नसों में खून (Blood) एकत्र हो जाता है । इससे पैरों में सूजन आ जाती है. जिसके कारण चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाता है. वैरिकोज वेन्स में त्वचा की सतह के नीचे उभरती हुई नीली नसें दिखने लगती हैं।)
13 48 782 for cardiac arrhythmia and rhythm disturbance with stable hemodynamics (non emergency) दिल की अनियमित धड़कन को 'एरिथमिया' कहते हैं, जो खतरनाक हो सकता है। दिल एक सामान्य गति से धड़कता है। अगर आपकी धड़कनों की चाल बिना कारण अक्सर अनियमित हो जाती है, तो यह आपके लिए खतरे की बात हो सकती है।
78 94 825 to improve cardiovascular function (दिल और रक्त वाहिकाओं से संबंधित चीजों को बेहतर करने के लिए)
64 825 7493 for abdominal aortic aneurysm (AAA) that is clinically stable and not ruptured (एओर्टा वह मुख्य रक्त वाहिका है जो आपके शरीर में रक्त की आपूर्ति करती है। यह आपके हृदय से लेकर नीचे की ओर आपकी छाती से होते हुए उदर (पेट) तक आती है। कुछ लोगों में, बढ़ती हुई उम्र के साथ-साथ उदर में एओर्टा (महाधमनी) की दीवार कमज़ोर पड़ सकती है। वैसे तो AAA में आमतौर पर स्पष्ट लक्षण नजर नहीं आते हैं लेकिन कुछ खास लक्षणों से इसकी पहचान हो सकती है -
पेट में पल्स की तरह से दर्द का अहसास होना
पेट का दर्द जो सामान्य रुप से दूर नहीं होता है
पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना ।
99 62 157 for difficult IV and blood draw veins (जब नस में कैथेटर लगाने में मुश्किल हो रही हो या नसों से खून निकालने में दिक्कत होती हो)
22 71 536 for hyperlipidemia (शरीर में कॉलेस्ट्रॉल की उच्च मात्रा - इससे शरीर में ब्लॉकेज का खतरा रहता है)
The Blood
51 61 987 for multiple myeloma 40 69 997 for lymphoma 45 16 192 for pernicious anemia 99 62 157 for difficult iv and blood draw veins 69 78 551324 69 to improve white blood cell count in neutropenia
The Lungs and Breathing (Pulmonary Disease)
84 72 723 for addiction (tobacco) 99 61 553 to heal all dependence on smoking–tobacco and non-tobacco options 13 31 213 for airborne allergies 31 27 459 for altitude sickness 21 22 413 for Asthma (जिन लोगों को अस्थमा हो, सांस उखड़ती हो) 53 12 798 for bronchitis 43 54 565 for cat allergy 27 38 963 for chronic obstructive pulmonary disease (COPD) 11 72 844 to relieve cough (अगर कफ बहुत ज्यादा बन रहा हो) 81 79 623 to relieve cough from side effect of medication 52 48 194 for cystic fibrosis 88 81 643 for inflammation of the lungs 72 64 892 for influenza 20 53 961 for interstitial lung disease 33 89 847 to optimize airway function (upper respiratory tract–nose, pharynx, trachea, bronchi) 87 65 423 for respiratory distress (अगर सांस भर जाती है तो यह बहुत कारगर है)
मेरी पत्नि वैसे तो स्वस्थ ही रहती है लेकिन जैसे मुझे घास, पराग कणों से एलर्जी है वैसे ही उसे भी किसी ऐसी चीज से एलर्जी है जो मैं फिलहाल तक तो नहीं समझ पाया हूं लेकिन इस वजह से उसे कभी - कभी अचानक ही सांस लेने में तकलीफ होती है । ये एक तरह की इमरजेंसी जैसी अवस्था हो जाती है । पिछले 2 वर्ष पहले तक अस्थमा की गोली खा लेने से उसे आराम आ जाता था । अब जब सदगुरुदेव ने इस नवीनतम ज्ञान का द्वारा खोल ही दिया है तो मैंने इन कोड का इस्तेमाल पत्नि के लिए भी किया । जब भी उसे अचानक से ही सांस भरने की शिकायत होने लगती है, मैं तुरंत ही 87 65 423 (respiratory distress) और 13 14 335 (general allergy) वाला कोड एक साथ ही प्रयोग करता हूं तो उसको तुरंत ही राहत मिल जाती है ।
25 56 551 to lessen the sequelae of obstructive sleep apnea 57 49 285 to improve pulmonary function (bronchioles and lung parenchyma) 25 19 632 for upper respiratory infection (URI)
The Digestive System (पाचन तंत्र के लिए)
83 33 889 for nausea 83 41 783 for motion sickness 87 47 988 for hepatitis of viral origin and other reasons 22 35 966 for hepatitis C 22 35 297 for cirrhosis of the liver 25 36 591 for esophageal varices, ascites and other symptoms of advanced cirrhosis 72 48 496 for liver cancer that is primary–hepatocellular carcinoma 45 39 373 for pancreatitis and its sequelae 64 47 196 for pancreatic cancer 13 45 899 for stomach ache 45 45 899 for diarrhea 87 45 675 for very strong diarrhea 45 55 899 for constipation 25 35 896 for constipation that is chronic and long-standing 25 39 963 for colon cancer 25 36 983 for rectal cancer 42 53 899 for balancing purposes of an irritable bowel 33 37 899 for removal of parasites, worms, and also etheric attachments/parasites 35 87 225 for loss of appetite 31 22 778 to lose weight 25 65 993 for morbid obesity and all its sequelae 78 83 434 for hemorrhoids (पाइल्स अर्थात बवासीर की शिकायत हो) 38 37 684 for bloating (पेट फूल रहा हो) 86 66 431 for flatulence (पेट में बहुत गैस बन रही हो) 25 59 963 for enteric fistulas of bowel to bladder, vagina, rectum, other bowel, and skin 27 55 362 for gastric reflux 38 97 143 for celiac sprue 77 74 321 for digestive health (अगर बाजार की चीजें खाने से पेट खराब हो गया है तो भी प्रयोग करें) 42 53 161 for hiccups 20 05 396 for Crohn’s disease 48 69 117 for Ulcerative Colitis 14 82 825 to ease stomach cramps (पेट में मरोड़ जैसा दर्द हो रहा हो) 56 72 517 to improve gallbladder function 56 78 917 for gallbladder attack (cholecystitis) and gallbladder disease (cholelithiasis) 52 82 698 to gain weight 15 73 991 for diverticulosis 59 892 345 78122 for Clostridium Difficile Colitis 40 22 135 for an additional aid with appendicitis which is being treated with standard medical care
The Renal System
68 43 833 for kidney stones 63 34 831 for pyelitis, inflammation of kidney pelvis 76 42 688 for reinforcement of kidney function 87 33 478 for inflammation of the bladder 25 26 332 for interstitial cystitis 20 02 936 for those who are on renal replacement therapy–both hemodialysis and peritoneal dialysis–to experience less setbacks and side effects from such treatment and have a smoother experience overall. This includes placement of access for dialysis, keeping the access working and open, and tolerating fluid and electrolyte shifts with each dialysis session of either kind–hemodialysis or peritoneal dialysis. 25 37 353 for benign prostatic hypertrophy 93 65 897 for polycystic kidney disease 84 93 456 for chronic renal disease 35 47 375 for urinary tract infection (UTI) 27 42 363 for acute glomerulonephritis 14 484 578 96231 for end stage renal disease (ESRD) 55 63 156 for bladder cancer 78 22 938 for kidney cancer
The Female Reproductive Organs
11 12 121 for childbirth 11 32 899 for symptoms with menstruation, bloating, PMS, pain 31 31 798 pre-menopause, peri-menopause, and menopause trouble 88 21 233 for herpes virus 38 31 418 for removing warts 25 38 576 for ovarian cancer 56 93 787 for metastatic ovarian cancer 79 37 854 for breast cancer 23 42 197 for yeast infection 29 35 531 uterine cancer–endometrial 92 96 144 for cervical cancer 42 21 14444 to enhance lactation (only if nursing) 23 46 721 for miscarriage, fetal demise, and loss of pregnancy–this is for both the father and the mother, and everyone who is close to the couple and will grieve. This code may be used to heal past situations also.
The Male Reproductive Organs
88 21 233 for herpes virus 38 31 418 for removing warts 25 37 353 for benign prostatic hypertrophy 56 16 921 for low testosterone
Bones, Joints, and Autoimmune Disorders
34 41 323 for arthritis and arthrosis 26 51 329 for arthritis– degenerative joint disease (DJD) 53 23 411 for equine sarcoids (not sure if this applies for human sarcoid too) 83 73 879 for rheumatic afflictions 43 14 223 for general inflammation 35 31 223 for purulent places of inflammation 44 34 135 for diabetic ulcer/infection of the feet 33 45 634 for cellular damages of any sort 78 43 149 for sprain 33 14 871 for psoriasis 20 06 391 for psoriatic arthritis 81 74 311 for eczema generally 29 58 321 for congenital hip dysplasia 86 47 890 for bones that are healing poorly 95 66 331 for Wegener’s granulomatosis 88 45 363 for sore muscles, especially after exercise 57 43 868 to align and straighten spine 72 82 145 for conditions caused by the presence of extra vertebrae 53 84 992 for torn Anterior Cruciate Ligament (ACL) 74 99 845 for torn meniscus in the knee 72 52 594 to restore grip strength (loss of grip in hands) 13 81 478 to assist relaxation of stiff muscles 13 87 494 to ease leg cramps 24 58 972 to improve the symptoms of chronic fatigue 52 89 134 for lupus 52 81 197 for Graves disease 45 96 151 for multiple sclerosis 29 89 596 125 for pinched nerve pain (general) 25 69 12 58713 for ulnar nerve pain 59 72 81 5534921 for vagus nerve pain 55 35 796 for carpal tunnel
Infectious Disease (संक्रामक रोगों के लिए)
General
33 45 634 for cellular damages of any sort 43 14 223 for general inflammation 35 31 223 for purulent places of inflammation 38 89 332 for lowering of fever 20 02 351 for fever in children 17 84 292 for fever reduction in adults
Bacterial
03 16 246 for acute cellulitis (to be applied while seeking medical attention) 11 89 876 for bacterial infection 59 892 345 78122 for Clostridium Difficile Colitis 44 34 135 for diabetic ulcer/infection of the feet 25 37 661 for MRSA (methicillin-resistant staphylococcus aureus) 57 49 525 for antimicrobial effect 45 82 531 for ‘pink eye’–conjunctivitis that is severe and recurrent 89 56 997 to hasten the recovery of strep throat with concurrent antibiotic regimen
Viral
16 85 973 for Dengue fever 23 31 878 for chickenpox 86 42 789 for typical childhood conditions and illnesses (see disclaimer) 21 79 865 for easing cold symptoms so you can rest 88 21 233 for herpes virus 00 10 0010 for HIV (human immunodeficiency virus) 64 32 179 for mononucleosis (and Epstein-Barr virus) 55 76 392 to lessen the severity of this measles outbreak and other viruses that are ‘going around’ — January 29, 2014 and all ‘outbreaks’ thereafter 38 31 418 for removing warts 55 65 792 for rabies in humans and animals when there is no medical or veterinary help available
Protozoal/Parasitic
21 798 21 69542 for Giardia infection (giardiasis)
Life-Threatening
25 79 512 for sepsis 99 61 542 for septic shock/ ARDS
Cancer
14 44 338 for all cancer, in general 33 45 634 for cellular damages of any sort 55 63 156 for bladder cancer 79 37 854 for breast cancer 92 96 144 for cervical cancer 25 39 963 for colon cancer 25 36 983 for rectal cancer 22 96 853 for Hodgkin’s disease 78 22 938 for kidney cancer 91 89 319 for leukemia in general 40 69 997 for lymphoma 11 47 382 for Merkel Cell carcinoma 25 38 576 for ovarian cancer 56 93 787 for metastatic ovarian cancer 64 47 196 for pancreatic cancer 29 35 531 uterine cancer–endometrial 25 67 983 for sarcoma 25 36 573 for squamous cell cancer of the skin
Cancer Side Effects
89 78 211 for lymphedema
Trauma, as in blunt and penetrating injury due to accidents
44 56 789 healing of open wounds (write in the air above the wound) 33 78 133 healing of severe injuries to the abdomen when surgery is not available 44 57 678 healing of open fractures when surgery is not immediately available 78 43 149 for sprain 19 19 311 for burns, also sunburn 18 19 811 for first aid for heat stroke thought along with other measures 33 14 993 for sunstroke 25 36 897 for pain in the location of surgery after everything is healed 31 27 459 for altitude sickness 25 33 577 for when you bump yourself and it hurts–mild blunt trauma 13 81 478 to assist relaxation of stiff muscles 13 87 494 to ease leg cramps 89 912 573 for the discomfort associated with whiplash after unstable ligamentous injury and unstable fracture of the neck have been proven to be absent in neck injury by CT-scan with fine cuts, MRI, flexion and extension films, and/or X-ray by licensed orthopedic trauma experts 81 21 596 to increase muscle flexibility and strength 69 25 987 to increase range of motion (ROM) 21 59 687 to increase proprioception and stabilize gait 21 79 721 to decrease phantom pain due to loss of limbs 21 89 233 to relieve prosthetic pain 29 69 589 to increase mobility with a prosthetic limb and make mastery of this easier 61 62 9821 for hypothermia
Skin Conditions (त्वचा से संबंधित समस्याओं के लिए)
87 68 433 for relief from itching (जिन लोगों को खुजली या लगातार खुजाने की शिकायत है) 22 33 311 for insect bites (अगर मच्छर काट लें तब भी प्रयोग कर सकते हैं) 91 61 5982 for Lyme Disease 72 84 986 assist healing tattoos 43 54 565 for cat allergy 11 23 884 for hair loss 33 48 452 to nourish hair 41 52 896 to remove keloid 13 20 999 to remove moles on the body (please note–if a mole is cancerous or something else than a common mole this code won’t work. It is imperative to have the right diagnosis that this really IS a common mole by a physician before using this code. There is no time to delay if there is a possibility of a diagnosis of skin cancer, particularly if it is melanoma. Have it checked!) 22 12 379 for cystic acne 35 35 976 for vitiligo 16 25 511 for rosacea 03 16 246 for acute cellulitis (to be applied while seeking medical attention)
Healing Of A Spiritual Nature
13 23 251 to optimize and balance the energy of the base or ‘root’ chakra (red) 54 28 131 to optimize and balance the energy of the second or ‘sacral’ chakra (orange) 80 03 011 to optimize and balance the energy of the third or ‘solar plexus’ chakra (yellow) 54 56 821 to optimize and balance the energy of the fourth or ‘heart’ chakra (green) 77 74 089 to optimize and balance the energy of the fifth or ‘throat’ chakra (blue) 82 88 133 to optimize and balance the energy of the sixth or ‘third eye’ chakra (indigo) 10 01 688 to optimize and balance the energy of the seventh or ‘crown’ chakra (white) 34 50 824 to optimize and balance the energy of the master chakra (all) 33 37 899 for removal of parasites, worms, and also etheric attachments/parasites 88 44 242 for opening the third eye but only if it is permitted in your current life plan
88 26 789 for opening the throat chakra for better communication ability (use only with the permission from your Higher Self and intuitive guide each time it is used–there is risk of a side effect of energy ‘jam’ that might need to be released by a Reiki Master in the person who uses it without this permission. It is powerful, this code.)
88 76 543 for opening the heart chakra when it is closed–good for low self-esteem, lack of self-love, poor self-acceptance, and deep injuries on a soul-level. It will not resolve karmic imbalance but it supports the healing process greatly. Use with permission from your Higher Self or Inner Guidance for you, and also with permission on a soul level if used to help heal another.
88 27 465 for self-healing on the soul. With this code, quantum healing energies are supplied to expedite the soul healing process. What would otherwise take years can be healed in amateur of weeks or months. As with other codes of a spiritual nature, be sure to check with your Higher Self or Inner guidance for the appropriateness of its use.
51 86 923 for grounding 76 76 893 for Fibromyalgia 56 15 327 for chronic fatigue syndrome
21 42 14314 to recapture the ‘spark’ that was lost in relationships, but only if it is for the Highest Good of all; to ‘reconnect’. (please note this is very high energy, and has two extra digits at the end of the healing code)
33 45 10101 for forgiveness 32 27 5427 to lift the veil on the memory of past lives lived 996 812 551 for enhanced communication with those who are in Heaven (and thinning the veil in general) 13 13 42525 for moving forward/overcoming obstacles 13 24 56868 for acceptance of What Is–the situation in your life that is presented to you 89 65 215 for acceptance of What Is–your contribution to your life situation, to see this clearly, and for guidance to navigate your way through the situation at hand
13 24 686 9789 4516 for financial security (if allowed in life plan) 84 629 585 4519 for academic success (if allowed in life plan) 479 626 8554 9723 for an Akashic record attunement (if allowed in current life plan) 111 4823 79777 420 1111 to reveal our identity at the higher levels 10 010 5856 for chronic root chakra blockage/inability to ground to Gaia 89 96 7899 for a self-healing attunement 17 94 625 826 95413 protection attunement 113 585 9623 4515 assists with removal of psychological programming 131 415 6266 9014 50145 to remove etheric implants 1323 498 725 to reverse a bad attitude (change negativity to love) 24 868 5492 for a boost of energy (only use once a day) 52 484 965 1023 to enhance clarity and reception of Divine guidance 45 826 9994 5789 to enhance creative flow and inspiration 14 898 7256 to release fear-based (3D) mentalities 91 21 6798 52 69 for Paroxysmal Extreme Pain Disorder 14 72 896 to promote a sense of unity with All That Is 823 494 7815 72954 to activate your True Potential 25 39 561 615 to hope for a better life in all ways and welcome the new 11 22 232 plant kingdom attunement (यही वह कोड था जो मनीष भैया ने लिखकर ग्रुप में डाला था) 13 44 578 Unicorn attunement 13 31 989 Dragon attunement 34 86 789 Elemental attunement 43 44 578 923 10774 Gaia attunement (includes major grounding assistance) 99 61 378 for consolation and comfort to the soul that only Divine Mother can give 11 21 222 for courage 81 69 153 2 for homelessness 12 66 978 for easing the life of single parents 996 187 to ease the energy of cliques and the destructive character assassination shown by females to other females in a social or work setting
93 96 557 to advance to Full Consciousness (must be taken in steps. Repeat once daily for maximum effect.) 458 874 6996 8528 to focus all energy on Now moment 1123 4561 8729 11 11 72654 for absolution from Karmic debt
11 111 1111 11111 1111 111 11 circuit upgrade ~ ONLY USE if given permission as this is extremely high energy
1111 742 893 4114 87878 01543 1111 “surprise” code from the Galactics ~ ONLY USE if given permission as this is extremely high energy
11 67 692 for help in manifesting 25 21 064 to celebrate a miracle which has already been given 79 78 726 for acceptance of one’s life lessons 55 76 781 for spiritual intuition to grow 43 33 551 for freedom from the forces of darkness and to obtain spiritual sovereignty
565 482 999 6567 to slow down time 8 408 7908 1302 45854 622287 11111 8 for a powerful self-attunement 0 2345 7000 13134 42145 789 0 for higher dimensional access 11 747 8991 4253 78796 44410 11 for omnipresence 42 615 725 98897 45625 to purify and cleanse any GMO and/or toxic chemicals in marijuana
12 485 7994 86892 to add the energies of healing, love, and blessings to marijuana 1111 7777 17171 7777 1111 to activate the New Earth portal 82 494 782 9009 4142 96543 for the ability to shape shift
55555 42894 78625 90094 8888878 11111 10010 77795 for intertwinement
01232 58756 92254 622622784457894012345678977874564 223245789214687811214501438728354378289770 “Spectrum” (note this is a long number)
5012 4788 9623 458456 53321 for the ability to have remote viewing ability 4554 2123 5678 14114 09234 for telekinesis 696969 1111 888 08080 888 1111 696969 for a Sacral-Heart activation (my favorite–ed)
10203 45156 22124 78 87 485 72631 11 21 232457894 for phase through matter 13 421 86 931 10405 ~ To enhance the connection & unity between Twin Flames
Healing the Food One Consumes and Environmental Toxins
24 46 713 Neutralizes genetically manipulated foods, or GMO
82 41 576 More powerful and effective code for neutralizing GMO (caution with energy-sensitive people who might feel this ‘boost’ and always be sure to ground yourself carefully before using this code. This is more powerful than the first code because the healing energy that is transmitted from Spirit is more intense than the first code)
24 57 892 Neutralizes all toxic components introduced to food in processing 24 67 987 Neutralizes cost-saving additives to food for ease in production, not health 24 60 123 Makes fruits and vegetables ripen to full maturity for maximum health 42 67 982 Saves food which is almost mold-spoiled to be edible (will taste okay) 99 42 167 Neutralizes the effect of ethanol (EtOH, or alcohol). Use with caution where alcohol is used to inhibit microbial growth in the food or medicine
99 61 553 to heal all dependence on smoking–tobacco and non-tobacco options 88 44 578 Increases the life-giving nutrition of food (may be combined with other codes) If you are only going to use one code this is the one to use.
THE WATER CODES–to balance the masculine and feminine energies, write these two numbers on opposite sides of the water container 99 77 654 and 44 66 111—this creates a vortex which puts healing into the water that one can drink to balance the energies within themselves and their family and their place of work (write it on the coffee machine and the water cooler!)
33 37 899 for removal of parasites, worms, and also etheric attachments/parasites 86 45 378 for humans and animals who have been exposed to high, possibly lethal radiation for some time. (This code must be used only in this circumstance. It is powerful and otherwise could cause harm.)
34 02 991 to neutralize spicy food (does not affect taste/spiciness, minimizes GI flare up) 77 74 321 for digestive health 82 44 619 to neutralize harmful effects of sugar (does not affect taste) when taken in moderation
42 52 7671 to neutralize the harmful effects of fluoride when taken in moderation 42 88 974 to neutralize the harmful effects of salt when taken in moderation 56 892 484 7576 to neutralize chemtrails 11 23 879 to extend the shelf life of frozen food 43 54 565 for cat allergy 72 82 490 assists with cleansing of toxins 10 42 789 to remove existing placebo effect 12 12 126 to neutralize odors which are not pleasant 21 51 669 to protect vehicle from vandals and theft 51 28 952 to protect buildings from graffiti and tagging 42 615 725 98897 45625 to purify and cleanse any GMO and/or toxic chemicals in marijuana 12 485 7994 86892 to add the energies of healing, love, and blessings to marijuana
अन्य मुद्दे जो जरूरी तो हैं लेकिन सामान्य नहीं
99 62 753 for Love and Happiness to overwhelm the planet 56 57 893 to experience Unconditional Love 55 68 7321 to balance and optimize the energy of Liver meridian (wood) 66 78 5931 to balance and optimize the energy of Gallbladder meridian (wood) 71 68 2561 to balance and optimize the energy of heart meridian (fire) 21 34 7980 to balance and optimize the energy of small intestine meridian (fire) 31 21 8881 to balance and optimize the energy of pericardium meridian (fire) 45 67 8921 to balance and optimize the ,energy of triple warmer (fire) 51 21 9122 to balance and optimize the energy of stomach meridian (earth) 61 81 2959 to balance and optimize the energy of spleen meridian (earth) 78 58 2191 to balance and optimize the energy of lung meridian (metal) 59 61 7982 to balance and optimize the energy of large intestine (metal) 81 21 5971 to balance and optimize the energy of kidney meridian (water) 21 81 9969 to balance and optimize the energy of bladder meridian (water) 69 78 55123 to remember how to eat, chew, swallow after grave neurological injury or long-term intubation 15 36 896 to ease the effect on the body from being at high elevation/altitude sickness 99 67 153 to ease the condition of financial constraint
25 51 789 2254 31 for health care workers and healers from all practices to prevent burnout, to counteract ‘production pressure’ (ability to produce and survive in the medical/healing industry) and to increase compassion, fulfillment, patience and appreciation for the work they are so blessed to be able to do.
सामाजिक और परिवार से जुड़े मुद्दों के लिए
21 69 587 2196 for fear of responsibility of being a parent 69 29 588 for easing step parenting issues 19 59 688 for bonding within new blended families 21 79 665 for jealousy of mother-son relationship 69 79 228 for jealousy of father-daughter relationship 61 79 255 for adjusting to retirement 81 69 153 2 for homelessness 12 66 978 for easing the life of single parents 996 187 to ease the energy of cliques and the destructive character assassination shown by females to other females in a social or work setting
Codes For Animals
For All Animals
29 56 7892156 for abused animals 29 58 734 for wound care for animals 21 76 9654321 for animals who suffer from malnutrition 33 37 899 (human code is safe for animals) for removal of parasites, worms, and also etheric attachments/parasites 96 76 269 for ear fungus and mites 42 92 532 for dry skin itching
For Bees
21 71 2156 43 to stabilize bee colonies 21 98 5792 to increase bee nutrition 71 21 9681 for removal of Varroa mites and parasites specific to bees 81 91 271 58 to increase bee reproduction 91 62 5543 21 to neutralize the harmful effects of chemicals on bee life
For Felines
21 76 582 for assisting with hair balls 92 72 821 for feline lower urinary tract infection 51 28 765 for feline eye problems
For Canines–all dogs domestic and those found in Nature such as foxes, coyotes, wolves, dingos and similar
22 50 967 for excessive barking 66 77 232 for kennel cough concurrent with vaccination 42 75 995 for hot spots 28 78 562 for bad breath when all dental care is up-to-date 91 52 701 for distemper concurrent with vaccination 55 65 792 for rabies in humans and animals when there is no medical or veterinary help available
For Equines–all horses domestic and wild, as well as related creatures such as mules, donkeys, miniature horses, ponies and similar
78 98 221 for tetanus (lockjaw) with concurrent vaccination and treatment plan 91 25 876 for equine influenza with concurrent vaccination and antibiotics regime 96 25 876 for equine hyper virus, rhinopneumonitis, rhino, viral abortion, concurrent vaccination and treatment plan must go hand-in hand with the use of best management practices 69 79 891 for West Nile virus with concurrent vaccination and treatment plan 99 66 554 for strangles abscess and wound care with concurrent antibiotics and treatment plan 32 52 781 for Potomac horse fever with concurrent oxytetracycline treatment 21 79 895 for muscular/skeletal lamenesses 27 67 599 for navicular disease 98 21 765 for rain rot more severe cases in which the infection has affected deeper skin layers –requires your veterinarian to give antibiotic injections 79 52 349 for thrush 22 59 681 for founder Laminitis –have your veterinary diagnose the condition and treatment plan 99 22 579 for colic –requires your veterinary to diagnose the condition and treatment plan 10 92 598 for azoturia or tying up –requires your veterinary to diagnose the condition and treatment plan
अभी फिलहाल की स्थिति ये है कि जब भी मुझे आवश्यकता पड़ती है, मैं इन कोड का तुरंत प्रयोग करता हूं और मुझे 10 - 15 सेकंड के अंदर ही राहत मिल जाती है । इन कोड को याद करना कठिन नहीं है, एक या दो बार के इस्तेमाल से याद भी हो जाते हैं ।
एक बात इसमें गौर करने वाली है कि जिन लोगों का ऊर्जा स्तर अच्छा रहता है, जैसे कि साधक लोगों में होता है, ऐसे लोग जब भी कोड इस्तेमाल करते हैं तो परिणाम नाटकीय रुप से तुरंत ही आते हैं । उदाहरण के लिए जब मैं स्वयं अपने लिए या किसी और के लिए कोड इस्तेमाल करता हूं तो मैं उंगली से ही शरीर के किसी हिस्से पर कोड का अंकन करता हूं । जब कोड लिख दिया जाता है तो शरीर के उस हिस्से में (जहां पर कोड लिखा जाता है) इस प्रकार की ठंड़क आ जाती है जैसे तपती गर्मी में कोई एअर कंडीशनर चला दे । जब ऐसा महसूस होता है तब समस्या में भी 99 प्रतिशत तक की राहत भी उसी समय मिल जाती है ।
मैं स्पष्ट रुप से महसूस करता हूं कि कोई दिव्य शक्ति है जो उस समय तत्क्षण ही आपको ऊर्जा प्रदान कर देती है जिस समय आप कोड का अंकन कर रहे होते हैं । जैसे की मूल ब्लॉग पर लिखा भी गया है कि Archangel Raphael और Divine Mother उस समय वहां मौजूद होते हैं और कोड को काम करने के लिए जरुरी ऊर्जा भी प्रदान करते हैं ।
शक्ति बेशक हमें Archangel Raphael और Divine Mother से मिल रही है ताकि हम अपनी समस्या का समाधान कर सकें, लेकिन भारतीय संस्कृति में कहा गया है कि -
जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करें सब कोई
लेकिन मेरे लिए तो एक ही ब्रह्म वाक्य है -
जा पर कृपा गुरु की होई ता पर कृपा करें सब कोई
आप सब अपनी समस्यानुसार कोड का प्रयोग करके अवश्य देखें । अपने अनुभव नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं । अगर कोड निर्धारण में दिक्कत आये तो मुझे आप 8979480617 पर WhatsApp से मैसेज कर लीजिए, मैं पूरा प्रयास करूंगा कि आपके लिए सही कोड का चुनाव किया जा सके ।
आप सबका जीवन रोग रहित रहे और जीवन में नित नये ज्ञान से आपका परिचय हो सके, ऐसी ही शुभेच्छा है ।
अस्तु ।
मुझे आपसे कुछ पूछना है कहां पूछ सकता हू