सदगुरु कृपा विशेषांकः जीवन एक संतुलन
- Rajeev Sharma
- Mar 16, 2024
- 9 min read
Updated: Aug 5
भाग 2 - समस्या के प्रति दृष्टिकोण और समाधान
हम लोग कई बार समस्या और समाधान विषय पर चर्चा कर चुके हैं लेकिन एक बात कहने का मौका कभी नहीं मिला - एक तथ्य कि हम अपनी परेशानियों से परेशान जरूर होते हैं लेकिन वास्तविकता में स्वयं मां भगवती और परमपिता परमेश्वर दोनों ही इन परेशानियों के माध्यम से हमारा भौतिक और आध्यात्मिक उत्थान करना चाहते हैं । लेकिन समस्या ये है कि हम उनके संकेतों को समझ ही नहीं पाते और माया के आवेग में कभी इधर और कभी उधर डोलते रहते हैं । कहना गलत न होगा लेकिन हम अपनी परेशानियों से शायद ही कभी फायदा उठा पाते हों । शायद इसीलिए शास्त्रों में गुरु की महिमा का बखान किया गया है लेकिन गुरु भी आपकी मदद तब ही कर सकेंगे जब आप गुरु के प्रति समर्पित होते हुये भी स्वयं में एक प्रखर व्यक्तित्व बनने का हौसला रखते हों ।
सदगुरुदेव महाराज की आज्ञा और प्रेरणा से ही ऐसे लेख लिखने का सौभाग्य मिलता है जो हमारे व्यक्तित्व को निखरने में मदद करते हैं ।
