सद्गुरु कृपा विशेषांक - श्री हित चतुरासी जी
- Rajeev Sharma
- Oct 19, 2023
- 7 min read
Updated: Aug 5
लंबी साधनाओं का महत्व
जीवन में एक बात जो साधारण तौर पर देखने को मिलती है वो ये कि जब जीवन में समस्याओं का आगमन होता है तो ऐसा लगता है कि कोई कुछ चमत्कार कर दे और हमारी समस्या खत्म हो जाए ।
ज्यादातर लोग तो ये चाहते हैं कि कोई ऐसा बाबा मिल जाए जो हमारी सारी टेंशन खत्म कर दे । पैसा चाहे कितना ही लग जाए, कोई चिंता नहीं, पर काम हो जाना चाहिए । इन लोगों को न तो आध्यात्मिक साधनाओं से कोई लेना देना रहता है और न ही इस बात से कि जिस प्रारब्ध को वो चमत्कार से काटने की बात कर रहे हैं, उसका भोग तो उन्हीं को भोगना होगा । लेकिन, उनका तो बस एक ही ध्येय रहता है कि बस, पैसे ले लो और येन केन प्रकारेण काम कर दो ।
काल की गति अपने निश्चित क्रम से होती है और, आज नहीं तो कल उस कर्म का फल भोगना ही पड़ता है जो उस कर्म विशेष से संबंधित है । तो, जब समस्या आती है तो किसी भी रुप में सामने आ सकती है जैसे कि व्यक्ति बीमार पड़ सकता है, घर परिवार में कलह हो सकती है, कारोबार बंद हो सकता है या फिर जीवन में दरिद्रता ही छा सकती है ।