भाव ज्ञान
पिछली पोस्ट में हमने राशियों को लेकर चर्चा की थी । अब थोड़ी सी चर्चा कुंडली के भाव को लेकर भी करना आवश्यक है । प्रश्न ये भी हो सकता है कि ये भाव होते क्या हैं । या इन भावों का ज्ञान करने से होगा क्या । या प्रश्न ये भी हो सकता है कि क्या बिना भाव का ज्ञान प्राप्त किये हम अपने प्रश्न का जवाब हासिल नहीं कर सकते हैं?
आपको शायद यकीन न हो लेकिन जन्म कुंडली हमारे पूरे जीवन का ब्लूप्रिंट है । इसमें हमारे पूरे जीवन की घटनाओं को सूक्ष्म रूप में स्वयं विधाता ने ही लिख रखा है लेकिन चूंकि हम इसका गणित नहीं समझ पाते हैं तो ब्लूप्रिंट हाथ में होते हुए भी हम अपने प्रश्न का जवाब हासिल नहीं कर पाते हैं ।
होता क्या है कि हम लोगों के जीवन में अनेक प्रश्न होते हैं लेकिन कुंडली देखते समय हम ये समझ ही नहीं पाते हैं कि आखिर कुंडली में हमें क्या – क्या देखना चाहिए जिससे हमें हमारे प्रश्न का उत्तर स्पष्ट हो सके । तो मैं कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों पर अपनी राय यहां रख रहा हूं जो परमपूज्य सदगुरुदेव महाराज डॉ नारायण दत्त श्रीमाली जी द्वारा प्रदत्त ज्ञान पर आधारित हैं ।
सबसे पहली बात ये है कि भविष्य-फल स्पष्ट करते समय भाव, भाव का स्वामी एवं कारकत्व ग्रह पर भी विचार कर लेना चाहिए । उदाहरण के लिए संतान पर विचार करना हो तो पंचम भाव, पंचम भाव का स्वामी तथा संतान का कारक गुरु, इन तीनों पर एक साथ विचार करना चाहिए ।
अब अगर आपको यही ज्ञान नहीं होगा कि संतान के लिए किस भाव को देखना है या फिर संतान सुख के लिए कौन सा ग्रह जिम्मेदार है तो आप कैसे पता कर सकेंगे? हालांकि और भी तथ्यों को देखना आवश्यक होता है लेकिन हम ज्योतिष सीखने की प्रक्रिया में चीजों को एक – एक करके ही सीखेंगे ताकि ज्योतिष सीखना रोचक बन सके । इसलिए आज की पोस्ट का विषय ही है – भाव ज्ञान ।
ये भाव एक निश्चित क्रम में होते हैं । यानी कुंडली में सबसे ऊपर का भाव प्रथम है और बायीं तरफ से गिनते हुये हम पूरे बारह भावों का देखते हैं और प्रथम भाव के दाहिनी तरफ ऊपर की ओर बारहवां भाव या जिसको द्वादश भाव भी कहते हैं, होता है ।
इनको आप किसी घर में बने हुये कमरे समझिए और जैसा कि हम जानते हैं कि घर में कमरे अपनी जगह पर स्थिर होते हैं लेकिन घर में रहने वाले सदस्य अपनी जगह बदल सकते हैं । कुंडली में यही स्थिति भाव, ग्रह और राशियों पर भी लागू होती है । कहने का तात्पर्य है कि भाव तो स्थिर रहते हैं लेकिन इनमें राशि और ग्रह की स्थिति बदल सकती है और वह जन्म समय के हिसाब से निर्धारित होती है ।
दूसरे शब्दों में कहें तो प्रथम भाव हमेशा ही प्रथम रहेगा फिर चाहे उसमें कोई भी राशि हो या ग्रह की मौजूदगी हो । इसी प्रकार बाकी के भावों पर भी यही तथ्य लागू होगा ।
अब एक नजर भावों की तरफ भी डालते हैं कि आखिर किस भाव से क्या देखा जाता है । नीचे एक चार्ट से आप संक्षिप्त में जान सकते हैं कि किस भाव से हम किस – किस विषय का ज्ञान कर सकते हैं ।
ऊपर संक्षिप्त में बताया गया है, इससे आप ज्यादातर प्रश्नों के उत्तर जान सकते हैं, इसको आप किसी डायरी में नोट कर लीजिए ।
हालांकि कई बार हमें विस्तृत जानकारी की भी आवश्यकता पड़ती है, इसलिए मैं उसको भी यहां पर रख रहा हूं ताकि आवश्यकता पड़ने पर आपके पास जानकारी उपलब्ध रहे ही ।
प्रथम भाव
इस भाव से किसी भी जातक के शरीर, प्रारंभिक जीवन, बचपन, स्वास्थ्य, आचरण कृशता, पुष्टता, रंग, गुण, आत्मबल, ख्याति, रुप, आयु, सुख, दुख, मस्तिष्क, आकृति, स्वभाव, व्यक्तित्व, शारीरिक गठन और चरित्र का अध्ययन किया जाता है ।
दूसरा भाव
धन, कोष, पैतृक धन, कुटुंब, मित्र, पशु, बंधन, जेलयात्रा, आंख, नाक, स्वर, सुंदरता, गायन, प्रेम, सुखभोग, संचित पूंजी, क्रय-विक्रय, दलाली, भोजन, कलात्मक रुचि, आदतें, मृत्यु का कारण, एक्सीडेंट, स्वार्थता, निजत्व एवं रहस्यात्मकता का ज्ञान दूसरे भाव से किया जाता है । इस भाव को मारकेश भाव भी कहा जाता है ।
तीसरा भाव
जातक से छोटे भाई बहन,नौकर चाकर, पराक्रम, हिम्मत, व्यापार, उद्यम, मेहनत, भूषण, साहस, शौर्य, धैर्य, दमा, गुर्दा, खांसी, क्षय, श्वास, प्राणायाम, योगाभ्यास, तत्परता, वचन, चातुर्य, भतीजे-भतीजियां, अन्य पारिवारिक संबंध आदि का अध्ययन लग्न के तीसरे भाव से किया जाता है ।
चौथा भाव
पांचवां भाव
छठां भाव
सातवां भाव
आठवां भाव
नवम भाव
दसवां भाव
ग्यारहवां भाव
बारहवां भाव
ग्रह एवं विशिष्ट कारक
पिछली पोस्ट (राशि एवं राशि स्वामी, ग्रह एवं कारक) में ग्रह और उनका संबंध किस कारक से है, वहां विस्तार से बताया गया था । एक बार संक्षेप में यहां भी बता देते हैं ताकि उनका संदर्भ बना रहे, लेकिन जब भी विस्तार से देखने की आवश्यकता हो तो उसे अवश्य देखियेगा –
सूर्यः आत्मा, पिता, प्रभाव, स्वास्थ्य, शक्ति, लक्ष्मी
चंद्रः मन, बुद्धि, राज्य-कृपा, माता, संपत्ति
मंगलः हिम्मत, रोग, गुण, छोटा भाई, भूमि, शत्रु
बुधः विद्या, बंधु, विवेक, मित्र, वाणी, कार्य - क्षमता
गुरुः धन, शरीर, ज्ञान, पुत्र, देह, सुंदरता
शुक्रः पत्नी, वाहन, आभूषण, प्रेम, सुख, प्यार
शनिः आयु, जीविका, नौकरी, मृत्यु का कारण, विपत्ति
राहुः दादा
केतुः नाना
मेरे विचार में अब आप समझ ही गये होंगे कि जब भी मानस में कोई प्रश्न आये तो उसे कुंडली में कैसे देखना चाहिए । मैं ये नहीं कह रहा कि इतना देखने मात्र से आप अपने प्रश्न का जवाब हासिल कर लेंगे लेकिन कम से कम शुरुआत तो हो जाए ।
तो अब कुछ समय के लिए आप भाव ज्ञान का अभ्यास करें, कौन सा ग्रह किस तथ्य का कारक है, इसका भी अभ्यास करें । अगर इतना कर लिया तो फिर समझिए कि ज्योतिष का कम से कम 20 प्रतिशत ज्ञान तो आपको हो ही गया । बाकी तो फिर अभ्यास और अनुभव की ही बात है ।
अस्तु ।
ज्योतिष के तथ्य आसानी से समझ में आ रहे हैं?
Yes
No