कल के टेलीग्राम एप पर हुये पोल से ये तो स्पष्ट हो गया है कि ज्यादातर भाई - बहन टेलीग्राम पर ही ज्योतिष का अभ्यास करने में सहज हैं । अच्छी बात है । हालांकि मेरा अपना अनुभव है कि टेलीग्राम पर आध्यात्म संबंधी चर्चा भी होती है और उसके सेशन भी वहां पर उपलब्ध हैं और इतने सारे सेशन हो जाने की वजह से अब पुराने सेशन भी खोज पाना संभव नहीं रहा है ।
तो जनादेश का सम्मान करते हुये हम टेलीग्राम पर तो चर्चा करेंगे ही, साथ ही यहां वेबसाइट पर भी चर्चा करेंगे । ये फोरम है और कोई भी यहां अपनी राय रख सकता है । यहां आपके लिए सभी सेशन को ऑर्गेनाइज करने का काम हमारा है ताकि भविष्य में जो भी ज्योतिष के जिज्ञासु जुड़ेंगे उनको सेशन खोजने में दिक्कत न हो ।
आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं ।