यंत्र विशेषांकः षट्कर्म साधनाओं में सफलता के सूत्र
- Rajeev Sharma
- Feb 6
- 5 min read
Updated: Aug 5
गुरु सायुज्य तंत्र कर्म सिद्धि मंडल
पिछले लेख में हमने कुछ दुर्लभ एवं महत्वपूर्ण क्रियाओं को संपन्न करना सीखा था । जिसमें प्रमुख रूप से
गुरु सायुज्य तंत्र कर्म सिद्धि मंडल यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा, आत्मसामिप्यकरण और प्राण सायुज्यीकरण, यंत्र का उत्थापन किस प्रकार किया जाए और 64 योगिनी स्थापन थीं । इसके साथ ही यंत्र का दीपन किस प्रकार किया जा सकता है, उस पर भी चर्चा हुयी थी ।
षट्कर्म साधनाओं में सफलता के सूत्र
कुछ ऐसी दुर्लभ प्रक्रियायें हैं जिनका सीधा संबंध आपकी षट्कर्म साधनाओं से नहीं होता है लेकिन अगर उनका प्रयोग किया जाए तो षट्कर्म साधनाओं में सफलता प्राप्ति की संभावना प्रबल हो जाती है । इन दुर्लभ प्रक्रियाओं में मुख्य हैं आसन संस्कार, देह उत्थापन प्रायश्चित प्रयोग, अशुद्ध उच्चारण संस्कार, मूलाधार इष्ट स्थापन, मणिपुर इष्ट स्थापन, नाभि संस्कार मंत्र और शिवशक्ति स्थापन । इनके अलावा तीन और प्रक्रियायें ऐसी हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं - यंत्र मंडल का उत्थापन न्यास, भैरव स्थापन और भैरव उत्थापन क्रिया ।